देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. इसके अलावा आज स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी खबरों को भी आप यहां पढ़ सकते हैं.
अमृतसर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा सीमा पर ध्वजारोहण किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "गरीबी हटाओ के नारे देश ने बहुत सुने हैं, लाल किले से भी सुने हैं. देश सुन-सुन कर थक गया था. देश ने मान लिया था कि गरीबी हट नहीं सकती है. लेकिन जब हम योजनाओं को गरीब के घर तक लेकर जाते हैं तब मेरे देश के 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर गरीबी से बाहर निकल कर नया इतिहास बनाते हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि किसानों की मेहनत रंग ला रही हैं. उत्तम और उन्नत खाद, पानी, बीज उपलब्ध है. हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मछली और सब्जी उत्पादक हैं. हमारे उत्पाद दुनिया के बाजार में छाए हैं. किसानों को फसल बीमा का भरोसा है. पीएम धन-धन्य कृषि योजना जिनमें देश के 100 एस्पिरेशन जिले होंगें, वहां किसानों को मदद मिलेगी. मोदी दीवार किसानों, मछुआरों और कामगार नागरिकों के हित में बनकर खड़ी है. सरकार फाइलों में नहीं देश के नागरिकों की लाइफ में चलनी चाहिए. सरकार की योजनाएं तो पहले भी आती थीं. हमने उनको जमीन पर उतारा है. हमने लोगों के विश्वास जगाया. आयुष्मान भारत योजना ने बीमारियों और स्वस्थ जीवन के भरोसे से जीना सिखाया है. पीएम स्वनिधि योजना बदलाव की धारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं.
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि देश के नौजवानों के लिए बड़ी खबर है. आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर दी गई है. निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लड़के और लड़कियों को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इससे 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा.
किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. खोज और बचाव अभियान जारी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है. भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है. मेरे देश के किसान और धरती पानी के बिना प्यासी है. ये ऐसा समझौता था जिसने पिछले 7 दशक से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिंदुस्तान के हक का जो पानी है उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है... किसान हित में राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं है."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है. पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है. राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है..."
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपना संबोधन शुरू किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज़ादी का यह महापर्व 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है. आज़ादी का यह पर्व सामूहिक सिद्धियों का, गौरव का पर्व है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया.
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान से आजादी हासिल हुई उन्हें प्रणाम, जो अब भी देश की सीमाओं पर खड़े रहकर भारत माता की सेवा कर रहें हैं उन्हें नमन... आज हम संकल्प करें कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली हर चीज स्वदेशी खरीदें."