Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Dec 14, 2025, Updated Dec 14, 2025, 6:55 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम बदल चुका है और किसानों के लिए रबी बुआई का व्यस्त दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के बीच बुवाई तेज हो रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश जारी है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत की अहम खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम बदल चुका है और किसानों के लिए रबी बुआई का व्यस्त दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के बीच बुवाई तेज हो रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश जारी है. इस लाइव अपडेट सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग से जुड़े उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत की अहम खबरें एक ही जगह मिलती रहेंगी.

Dec 14, 2025, 6:54 PM (4 घंटे में)

बांग्लादेश के फैसले से भारत के प्याज़ किसानों को बड़ी राहत

Posted by :- Swayam

प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. बांग्लादेश सरकार ने प्याज़ के आयात परमिट की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी कर दी है. पहले जहां रोज़ाना केवल 50 आयात परमिट जारी किए जा रहे थे, अब 13 दिसंबर से यह संख्या बढ़ाकर 200 प्रतिदिन कर दी गई है. इस फैसले से भारत से प्याज निर्यात को बड़ा सहारा मिलने की उम्मीद है और घरेलू बाजार में भी कीमतों में धीरे-धीरे मजबूती आ सकती है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश सरकार ने बाजार को स्थिर रखने के लिए 7 दिसंबर से प्याज के आयात सीमित कर दिया था.

Dec 14, 2025, 6:30 PM (4 घंटे में)

मखाना बोर्ड की हुई पहली बैठक; मखाना सेक्टर के लिए शुरू ₹476 करोड़ की योजना

Posted by :- Swayam

केंद्र सरकार ने मखाना उत्पादन और उससे जुड़े क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने 2025-26 से 2030-31 की अवधि के लिए 476.03 करोड़ रुपये की लागत वाली मखाना विकास योजना को स्वीकृति दी है. इस योजना का मकसद मखाना खेती को वैज्ञानिक, आधुनिक और बाजारोन्मुख बनाना है, जिससे किसानों की आय बढ़ सके और भारत वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना सके.

Dec 14, 2025, 5:39 PM (3 घंटे में)

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, बिहार सरकार में हैं मंत्री

Posted by :- Sandeep kumar

भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस नियुक्ति को बिहार के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी की रणनीतिक मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव, जमीनी पकड़ और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है. (पीयूष मिश्रा की रिपोर्ट)

Dec 14, 2025, 5:11 PM (2 घंटे में)

यूपी सरकार पाक कला विरासत को देगी बढ़ावा, 'एक जिला, एक व्यंजन' लाएगी योजना

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश सरकार एक नई पहल, 'एक जिला, एक व्यंजन' पर काम कर रही है, जिसका मकसद हर जिले के पारंपरिक व्यंजनों को एक अनोखी ब्रांड पहचान देना और पूरे राज्य में नए आर्थिक अवसर पैदा करना है.

यह पहल उत्तर प्रदेश की पाक कला विरासत को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम है. 

Dec 14, 2025, 4:40 PM (2 घंटे में)

महाराष्ट्र में 15 दिसंबर तक बढ़ाई गई फलों की फसल बीमा योजना में नामांकन की समय सीमा

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र सरकार ने आम, काजू और संतरे की खेती करने वाले किसानों के लिए नई मौसम आधारित फल फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है, राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

भरणे ने कहा कि कई किसान समय पर अपना रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा नहीं कर पाए, जिसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर रबी सीजन के लिए सभी नोटिफाइड जिलों में आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की. 

Dec 14, 2025, 4:00 PM (एक घंटा में)

अगले मॉनसून से पहले नौरादेही टाइगर रिजर्व MP में तीसरा चीता आवास बनेगा: CM यादव

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में चीतों को सफलतापूर्वक लाने के बाद, अगले साल मॉनसून से पहले वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिज़र्व राज्य में चीतों का नया घर बन जाएगा.

राज्य कैबिनेट ने सागर ज़िले के नौरादेही में स्थित वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिज़र्व को दुनिया के सबसे तेज़ जानवर के लिए राज्य में तीसरे ठिकाने के तौर पर विकसित करने के लिए सैद्धांतिक मंज़ूरी दे दी है. 

Dec 14, 2025, 3:28 PM (33 मिनट में)

झारखंड में सोमवार से 60 लाख क्विंटल के लक्ष्य के साथ धान की खरीद होगी शुरू

Posted by :- Sandeep kumar

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि झारखंड सरकार ने करीब 60 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा है और यह प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी.

उन्होंने बताया कि इस काम के लिए पूरे राज्य में कुल 783 खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों, सांसदों और विधायकों से अपने-अपने इलाकों में खरीद केंद्रों का दौरा करने और इस पहल का उद्घाटन करने की अपील की. 

Dec 14, 2025, 2:22 PM (33 मिनट पहले)

पंकज चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM योगी की मौजूदगी में पीयूष गोयल ने किया ऐलान

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज से 7 बार के लोकसभा सांसद पंकज चौधरी को रविवार को उत्तर प्रदेश का नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लखनऊ पार्टी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में उनके नाम की औपचारिक घोषणा की.

Dec 14, 2025, 2:10 PM (एक घंटा पहले)

भारतीय कृषि को बदलने में नैनो-टेक्नोलॉजी की ताकत के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता: IFFCO चेयरमैन

Posted by :- Sandeep kumar

IFFCO के लिए यह बहुत गर्व और प्रेरणा का पल था, जब IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी @Dileep_Sanghani ने आज कोयंबटूर में IFFCO-नैनोवेंशन्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इनोवेशन हब का उद्घाटन किया. यह खास सेंटर इनोवेशन और भारतीय कृषि को बदलने में नैनो-टेक्नोलॉजी की ताकत के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस इनोवेशन हब के ज़रिए, हम अत्याधुनिक, टेक्नोलॉजी-आधारित समाधान देने के अपने संकल्प को दोहराते हैं, जो हमारे किसानों को सशक्त बनाते हैं, सस्टेनेबिलिटी बढ़ाते हैं, और कृषि को सटीकता, उत्पादकता और समृद्धि के एक बिल्कुल नए युग में ले जाते हैं. 

 

Dec 14, 2025, 1:37 PM (एक घंटा पहले)

सोनीपत में लगातार दूसरे दिन कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर

Posted by :- Sandeep kumar

सोनीपत में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया. हवा की गति बेहद धीमी रहने के कारण देर रात से ही कोहरे का हल्का असर दिखने लगा था, जो तडक़े और अधिक घना हो गया. हालात यह रहे कि सुबह दृश्यता घटकर मात्र पांच मीटर तक रह गई. कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को एक-दूसरे के पीछे बेहद धीमी गति से चलना पड़ा. सुबह नौ बजे तक भी राहत नहीं मिल सकी थी.

Dec 14, 2025, 12:53 PM (2 घंटे पहले)

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हुई जोरदार बर्फबारी, फ्रीजिंग पॉइंट से ऊपर चला गया तापमान

Posted by :- Sandeep kumar

अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि कश्मीर क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में कई जगहों पर रात भर बर्फबारी हुई, जिससे इस महीने पहली बार रात का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से ऊपर चला गया.

जम्मू और कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-द्रास एक्सिस पर ज़ोजिला पास, मिनमर्ग और बाल्टाल में बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले की गुरेज़ घाटी के तुलैल में भी बर्फबारी हुई.

Dec 14, 2025, 12:10 PM (3 घंटे पहले)

ENBA अवॉर्ड में किसान तक की गूंज, मिला बेस्ट डिजिटल स्टोरी टेलिंग का अवॉर्ड

Posted by :- Sandeep kumar

ENBA अवार्ड में इंडिया टुडे ग्रुप के डिजटल एग्रीकल्चर प्लेटफॉर्म किसान तक के एडिटर ओम प्रकाश को बेस्ट डिजिटल स्टोरी टेलिंग का अवॉर्ड मिला. उनके साप्ताहिक पॉडकास्ट अन्नगाथा के एक एपिसोड 'कपास की कहानी' के लिए मिला ये सम्मान.

Dec 14, 2025, 11:57 AM (3 घंटे पहले)

पटना सिटी में सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले किसानों के ऊपर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

Posted by :- Sandeep kumar

पटना सिटी के फ़तुहा थाना क्षेत्र के पूनाडीह पंचायत के खासपुर गांव में आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के दौरान बुलडोजर चलने का विरोध करते हुए कई किसानो ने जमकर हंगामा किया, पुलिस-प्रशासन ने जबरन हंगामा कर रहे किसानों को हटाते हुए अपनी कार्रवाई जारी रखी, किसान सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा अधिगृहत किए जमीन के लिए उचित मुआवज़े की मांग को लेकर कई किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.

Dec 14, 2025, 11:10 AM (4 घंटे पहले)

इथेनॉल फैक्ट्री मामले में सरकार ने लगाया राजनीतिकरण का आरोप, कांग्रेस को घेरा

Posted by :- Sandeep kumar

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के राठी खेड़ा में लगने वाली इथेनॉल फैक्ट्री का मामले में अब पूरी तरह से राजनीतिक करण होता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां इस मुद्दे को सांसदों ने सदन में उठाया वहीं हनुमानगढ़ पहुंचे प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने सीधे तौर पर फैक्ट्री का आरोप कांग्रेस पर मढ दिया. उन्होंने कहा कि 2022 में जो MOU हुआ था वह कांग्रेस की देन है, सवाल कांग्रेस से पूछे जाने चाहिए फिर उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है. वार्ता की जा रही है एक वार्ता में जब बात हो चुकी है कि फैक्ट्री के रिव्यु के दौरान कार्य बंद रहेगा और सरकार किसानों की हितों के बारे में सोच रही है.

Dec 14, 2025, 10:46 AM (4 घंटे पहले)

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हनुमानगढ़ के किसानों को दिया संदेश

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे होने पर अलवर में जिला स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने हनुमानगढ़ की घटना पर बोलते हुए कहा कि बातचीत से ही समस्या का समाधान निकलेगा. उन्होंने कहा कि किसान अपनी जगह पर ठीक हैं, लेकिन उनको गलत तरह से उकसाया जा रहा है. उन्होंने पूर्व गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहां की कांग्रेस सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उस समय किसानों से सलाह नहीं ली गई और आज खुद ही वो लोग किसानों को उकसाने में लगे हुए हैं. 

Dec 14, 2025, 10:20 AM (5 घंटे पहले)

रोहतक में छाई इस सीजन की पहली कोहरे की चादर, विजिबिलिटी हुई जीरो

Posted by :- Sandeep kumar

इस साल के दिसंबर माह की पहली कोहरे की चादर छाई आज

रोहतक और आसपास के क्षेत्र में घने कोहरे है छाया हुआ
धुंध के कारण जीरो विजिबिलिटी
पांच कदम पर भी कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है
वाहन सड़को पर रेंग कर सावधानी से चल रहे है
वाहन चालक बोले सड़क पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है साल की पहली घनी धुंध
सावधानी से चलाने पर गाड़ियां
किसानों के लिए गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है यह धुंध
ज्यादा पैदावार में होगी मदद

Dec 14, 2025, 9:51 AM (5 घंटे पहले)

रेवाड़ी में नेशनल हाईवे 352 डी पर कोहरे के कारण भीषण हादसा

Posted by :- Sandeep kumar

रेवाड़ी में नेशनल हाईवे 352 डी पर भीषण हादसा, कोहरे के कारण 3-4 बसों की आपस में टक्कर

Dec 14, 2025, 9:27 AM (5 घंटे पहले)

पंजाब में निकाय चुनावों के लिए बैलेट पेपर से मतदान

Posted by :- Sandeep kumar

 

पंजाब में निकाय चुनावों के लिए बैलेट पेपर से मतदान, मैदान में हैं 9000 से अधिक उम्मीदवार

Dec 14, 2025, 8:59 AM (6 घंटे पहले)

दिल्ली-NCR पर पॉल्यूशन और स्मॉग का डबल अटैक! AQI 490 के पार

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली एक बार फिर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. रविवार सुबह कई इलाकों में AQI 490 के पार पहुंच गया, जिससे हवा 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. हालात बिगड़ने पर CAQM ने GRAP-IV लागू कर दिया है. आलम ये है कि आज दिल्ली के कई इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है.

Dec 14, 2025, 8:26 AM (6 घंटे पहले)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में छाई स्मॉग की मोटी परत

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है.

CPCB ((केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके के आस-पास AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 483 दर्ज किया गया है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.

Dec 14, 2025, 8:09 AM (7 घंटे पहले)

दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी, 16 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों के 16 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट सामने आ गया है.