उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
रोहतास जिला के करगहर के रहने वाले जनार्दन चंद्रवंशी के पुत्र अमित कुमार का इस बार आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चयन हुआ है. उनकी बोली तो फिलहाल 30 लाख के बेस प्राइस पर हुई है, लेकिन इसके बावजूद करगहर के हमीरपुर गांव में लोगों में काफी खुशी है. किसान जनार्दन चंद्रवंशी और प्रभा देवी के पुत्र अमित फिलहाल रांची के धुर्वा में अपने बुआ के यहां रहकर क्रिकेट खेलता है.
सीनियर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस किसानों और बेरोज़गारी से जुड़े मुद्दों को उठाने में नाकाम रही, और BJP सरकार के तहत असमान विकास को भी उजागर नहीं कर पाई.
यहां पत्रकारों से बात करते हुए चव्हाण ने माना कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी समस्याओं का सामना कर रही है.
उन्होंने राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता न होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज़िम्मेदार ठहराया. खुद पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके चव्हाण ने कहा, "यह CM के हाथ में है, लेकिन ऐसा लगता है कि वे ऐसा नहीं करना चाहते."
मध्य प्रदेश राजगढ़ कृषि विभाग की टीम ने खुजनेर मे पवन कृषि सेवा केंद्र को किया सील अधिक दाम पर खाद बेचने की मिली थी. शिकायत,कृषि विभाग की टीम ने मौके पर जांच की तो सही पाया गया मामला,,कृषि विभाग के सहायक संचालक और उनकी टीम के साथ किसानों के समक्ष दुकान पर बनाया गया पंचनामा पर हस्ताक्षर करने से मना किया. विक्रेता ने दुकान सील कर आगे की कार्यवाही करेगा विभाग,,,
मनरेगा का नाम बदलने को लेकर इस समय देश की राजनीतिक गरमाई हुई है. इस मामले को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का भी बड़ा बयान सामना आया है, जिसमे उन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा है कि मनरेगा का नाम बदलना गलत है. महात्मा गांधी के नाम पर जो योजना चल रही है, उसका नाम क्यों हटाना गांधी जी का नाम इसमे रहना चाहिए.
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. IMD के अनुसार शहर में आज न्यूनतम तापमान 9.0°C और अधिकतम तापमान 18.0°C रहने का अनुमान है.
लेखपाल भर्ती की अधियाचन प्रक्रिया को लेकर सामने आई शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही राजस्व परिषद सक्रिय हो गई है और भर्ती प्रक्रिया को सही और पारदर्शी बनाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आयुक्त, राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को एक पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि लेखपाल पदों से जुड़ी संशोधित और स्पष्ट जानकारी एक सप्ताह के भीतर आयोग को उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो.
दिल्ली में इस साल दिसंबर में हवा बीते आठ वर्षों में सबसे खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिसंबर के पहले 18 दिनों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले आठ सालों में सबसे अधिक रहा. हर दिन शाम 4 बजे जारी होने वाले 24 घंटे के औसत AQI बुलेटिन के आधार पर किए गए विश्लेषण में यह सामने आया है कि इस महीने की शुरुआत से ही वायु प्रदूषण के हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं.
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. तड़के से ही शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर देखने को मिला