Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Jan 10, 2026, Updated Jan 10, 2026, 7:56 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, आज किसान कारवां का मंच एटा में सजेगा.

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज किसान कारवां का सातंवा पड़ाव एटा पहुंचेगा. 

Jan 10, 2026, 7:16 PM (19 घंटे पहले)

बागेश्‍वर की कत्‍यूर घाटी में ठंड का कहर, पाले ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Posted by :- Prateek

बागेश्वर के कत्यूर घाटी में इस बार पाले ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रात में जबरदस्त पाला गिर रहा है. पाला गिरने से पेड़-पौधे झुलस गए हैं. ठंड में भी काफी इजाफा हो गया है. लोग सुबह काफी देर में बाहर निकल रहे हैं. चार महीने से वर्षा नहीं हुई है. सूखी ठंड हो रही है. जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. रिकॉर्ड तोड़ पाला पड़ रहा है. सुबह का वातावरण ऐसा लग रहा है, जैसे चारों ओर बर्फ गिरी हो. पाला गिरने से कई लोग फिसलकर घायल हो गए हैं. पाले से बचने के लिए लोग सुबह बहुत देर तक घरों में दुबके रह रहे हैं. नलों में भी पानी जम जा रहा है. कई स्थानों पर पाइप फट गए हैं. बाहर खड़े वाहनों में पाले की परत जम जा रही है, जिससे सुबह वाहन स्टार्ट नहीं हो पा रहे हैं.

Jan 10, 2026, 7:14 PM (19 घंटे पहले)

2.1 लाख से ज्‍यादा उपभोक्ताओं को पानी के बिल सरचार्ज माफी योजना का फायदा मिला: मंत्री

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि लॉन्च होने के बाद से 2.1 लाख से ज्‍यादा उपभोक्ताओं ने पानी के बिल पर लेट पेमेंट सरचार्ज माफी योजना का फायदा उठाया है. सरकार का लक्ष्य दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के 5,000 करोड़ रुपये के बकाया को वसूलना है, जिसके लिए 11,000 करोड़ रुपये के लेट पेमेंट सरचार्ज को माफ किया जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में चर्चा के दौरान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस माफी योजना और इसके फायदों की तारीफ की. (पीटीआई)

Jan 10, 2026, 6:02 PM (20 घंटे पहले)

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत की

Posted by :- Prateek

कांग्रेस ने मनरेगा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है. पार्टी ने सोमवार को देशभर में “मनरेगा बचाओ संग्राम” की शुरुआत की. इसके तहत हर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मनरेगा को कमजोर कर गरीबों से काम और आजीविका का अधिकार छीन लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक मनरेगा में काम का अधिकार, रोजगार और जवाबदेही बहाल नहीं होती, कांग्रेस का यह संघर्ष जारी रहेगा.

Jan 10, 2026, 5:44 PM (21 घंटे पहले)

भारत ने कई मोर्चों पर तरक्की की, अब मिडिल-इनकम ट्रैप से बचना चाहिए: एस महेंद्र देव

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के चेयरमैन एस महेंद्र देव ने शनिवार को कहा कि भारत ने कई मोर्चों पर तरक्की की है, और देश को मिडिल-इनकम ट्रैप से बचना चाहिए और अपनी उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए एक ऐसा समाज और अर्थव्यवस्था बनानी चाहिए जो समृद्ध और समावेशी हो. '104वें SKOCH समिट' को संबोधित करते हुए देव ने कहा कि भारत ने कई सुधार किए हैं, जिनमें GST सुधार, RERA, IBC, बीमा में 100 प्रतिशत FDI, परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी, गुणवत्ता नियंत्रण आदेश और ईज़-ऑफ-डूइंग-बिजनेस पहल शामिल हैं. उन्होंने कहा, "भारत ने कई मोर्चों पर तरक्की की है। सभी सेक्टरों में संसाधनों के सही बंटवारे, मजबूत सुधारों और दक्षता-आधारित विकास के साथ, भारत वैश्विक आर्थिक हिस्सेदारी में काफी बढ़ोतरी कर सकता है." (पीटीआई)

Jan 10, 2026, 5:41 PM (21 घंटे पहले)

अंतरराष्ट्रीय उष्ट्र उत्सव में वेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी, राजुवास स्टॉल को मिला तृतीय पुरस्कार

Posted by :- Prateek

बीकानेर में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय उष्ट्र उत्सव के दौरान राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान में वेटरनरी विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी स्टॉल लगाई गई. निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय की तकनीकें, देशी गायों की नस्लें और पशुपालकों के लिए उपयोगी पुस्तिकाएं प्रदर्शित की गईं. कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास, एनआरसीसी निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया और प्रथम महिला सुनीता व्यास ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. ऊंट उत्सव में राजुवास स्टॉल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Jan 10, 2026, 5:03 PM (21 घंटे पहले)

भारत-EU के व्यापार मंत्रियों ने अधिकारियों को FTA बातचीत में तेजी लाने का निर्देश दिया

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि भारत और EU के व्यापार मंत्रियों ने अधिकारियों को लंबित मुद्दों को सुलझाने और प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत में तेजी लाने का निर्देश दिया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और व्यापार और आर्थिक सुरक्षा के लिए EU कमिश्नर मारोस सेफकोविक ब्रुसेल्स में मिले और बातचीत की प्रगति का जायजा लिया. गोयल की दो दिवसीय यात्रा 9 जनवरी को समाप्त हुई.

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, "दोनों नेताओं ने बातचीत करने वाली टीमों को लंबित मुद्दों को सुलझाने और समझौते में तेज़ी लाने के लिए मार्गदर्शन दिया." बैठकों में विभिन्न बातचीत के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें माल के लिए बाजार पहुंच, मूल के नियम और सेवाएं शामिल हैं. मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले, 6-7 जनवरी, 2026 को वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल और यूरोपीय आयोग के व्यापार महानिदेशक सबाइन वेयंड के बीच उच्च-स्तरीय चर्चा हुई थी.

इसमें कहा गया है कि अधिकारियों ने "मतभेदों को कम करने" और बकाया मुद्दों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए काम किया, जिससे मंत्रिस्तरीय संवाद का रास्ता साफ हुआ. इसमें कहा गया है, "मंत्रिस्तरीय स्तर की चर्चाओं ने रचनात्मक जुड़ाव के माध्यम से लंबित मुद्दों को संबोधित करने के लिए दोनों पक्षों के मजबूत राजनीतिक संकल्प की पुष्टि की." ये विचार-विमर्श महत्वपूर्ण थे क्योंकि दोनों पक्ष जल्द से जल्द बातचीत समाप्त करना चाहते हैं.

Jan 10, 2026, 3:38 PM (एक दिन पहले)

शिमला के चलौंठी में टनल निर्माण से खतरे की जद में मकान, ठंड में सड़क पर रहने को मजबूर लोग

Posted by :- Sandeep kumar

शिमला के चलौंठी में टनल निर्माण के कारण एक 6 मंजिला रिहायशी मकान में बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे 15 परिवारों को रात में ही घर खाली करना पड़ा. ये परिवार कड़ाके की ठंड में सड़क पर आ गए हैं. मकान के अलावा, ढली-संजौली बाईपास सड़क में भी दरारें आई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है इसके अलावा देर रात होटल भी खाली करवाया गया, जिसमें पर्यटक काफी संख्या में रुके हुए थे जोकि रात को ही वहां से निकले. 

Jan 10, 2026, 2:31 PM (एक दिन पहले)

CDAC शुरू करेगा झारखंड में AI-आधारित सटीक खेती परियोजना

Posted by :- Sandeep kumar

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) झारखंड में एक प्रोजेक्ट शुरू करेगा, जिसके तहत मुफ्त सैटेलाइट इमेज और मौसम डेटा पर आधारित AI-संचालित सटीक कृषि मॉडल का उपयोग करके सलाह देकर छोटे और सीमांत किसानों की मदद की जाएगी, एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने शुक्रवार को यहां यह बात कही.

CDAC के वैज्ञानिक अलोकेश घोष ने "कृषि में AI" कार्यक्रम से इतर PTI को बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से शुरुआती मंजूरी मिल गई है. इसका मकसद किसानों को महंगे फिजिकल सेंसर में निवेश किए बिना पानी की कमी, मिट्टी का खराब होना और खेती में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों का सही इस्तेमाल न होना जैसी मुख्य चुनौतियों का समाधान करना है. 

Jan 10, 2026, 1:39 PM (एक दिन पहले)

डीके शिवकुमार ने MGNREGA पर दिया बयान, कहा- योजना को बचाने के लिए निकालेंगे 'पदयात्रा'

Posted by :- Sandeep kumar

मंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "हम MGNREGA पर विधानसभा का एक विशेष सत्र बुला रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर विधानसभा क्षेत्र में MGNREGA को बचाने के लिए 'पदयात्रा' आयोजित की जाए."

Jan 10, 2026, 1:09 PM (एक दिन पहले)

कृषि मंत्री का बड़ा बयान, कहा- हमारे संपर्क में हैं RJD के 25 में से 20 विधायक

Posted by :- Sandeep kumar

नीतीश कुमार सरकार में कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा "RJD के 25 में से 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं" 

Jan 10, 2026, 12:08 PM (एक दिन पहले)

YSRCP ने ज़मीन के रिकॉर्ड को कंट्रोल का हथियार बना लिया: CM नायडू

Posted by :- Sandeep kumar

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को पूर्वी गोदावरी ज़िले के रायवरम में प्रजावेदिका कार्यक्रम में पट्टादार पासबुक बांटने में हिस्सा लिया.

किसानों को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने पिछली YSRCP सरकार की कड़ी आलोचना की, जिसे उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग और ज़मीन के रिकॉर्ड में हेरफेर बताया.

CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि YSRCP नेतृत्व का घमंड चरम पर पहुंच गया है, और आरोप लगाया कि पूर्वजों से मिली पुश्तैनी ज़मीनों पर भी YS जगन मोहन रेड्डी की तस्वीरें लगाई गई हैं.

उन्होंने YS जगन की तस्वीर वाले सर्वे पत्थर खेतों में लगाए जाने पर हैरानी जताई, और इसे एक अभूतपूर्व और अस्वीकार्य काम बताया. 

Jan 10, 2026, 11:38 AM (एक दिन पहले)

जी राम जी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई मजबूती: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Posted by :- Sandeep kumar

कृषि प्रदेश के कृषि मंत्री और अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जी राम जी बिल को लेकर मीडिया के सामने केंद्र सरकार का स्पष्ट और मजबूत पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बिल के लागू होने से मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कानूनी गारंटी मिल गई है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी. 

Jan 10, 2026, 10:57 AM (एक दिन पहले)

यूपी के एटा जिला पहुंचा किसान तक का किसान कारवां, किसानों से होगी खेती में नए बदलावों पर चर्चा

Posted by :- Sandeep kumar

किसान तक का किसान कारवां एटा जिले के सुल्तानपुर गांव में अपने अगले पड़ाव में पहुंचा है. 
यहां किसानों से खेती में हो रहे नए बदलावों पर चर्चा की जाएगी. सरकार द्वारा कृषि यंत्रों से लेकर नई तकनीकों को किस तरह किसानों तक आसानी से पहुंचाया जा रहा है, इन तमाम विषयों पर आज संवाद होगा.
गुनगुनी धूप के बीच किसानों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं कुछ ही मिनटों में किसान कारवां की शुरुआत होगी, जिसमें कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, पशुपालन से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही प्रगतिशील किसानों की भी विशेष उपस्थिति रहेगी. 

Jan 10, 2026, 10:37 AM (एक दिन पहले)

कोहरे का कहर जारी, राजधानी और दुरंतो सहित दर्जनों ट्रेनें आज भी लेट

Posted by :- Sandeep kumar

पिछले साल दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हुआ घने कोहरे का कहर नए साल के दूसरे सप्ताह मे भी जारी है. .इसी के साथ रेलगाड़ियों के देर से चलने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है.आलम यह है कि राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी कई कई घंटे की देरी से चल रही हैं. दिल्ली हावड़ा रेल रुट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली पटना तेजस राजधानी और सियालदह एक दुरंतो एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें .देरी से चल रही हैं.

Jan 10, 2026, 9:46 AM (एक दिन पहले)

नदी के पानी को लेकर आंध्र और तेलंगाना के बीच विवाद की कोई ज़रूरत नहीं: सीएम नायडू

Posted by :- Sandeep kumar

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि समुद्र में बहने वाले नदी के पानी को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच विवाद की कोई ज़रूरत नहीं है.

पूर्वी गोदावरी ज़िले में एक गांव की सभा को संबोधित करते हुए नायडू ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पानी के इस्तेमाल पर ध्यान देने के बजाय "जानबूझकर विवाद पैदा कर रहे हैं".

किसानों को नए जारी किए गए पट्टादार पासबुक (ज़मीन के दस्तावेज़) बांटते हुए उन्होंने कहा, "समुद्र में बहने वाले पानी को लेकर दोनों राज्यों के बीच विवाद की क्या ज़रूरत है? कुछ लोग पानी नहीं चाहते; वे विवाद चाहते हैं. 

Jan 10, 2026, 9:06 AM (एक दिन पहले)

मुरादाबाद में शीतलहर और घने कोहरे का असर, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का ले रहे सहारा

Posted by :- Sandeep kumar

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: शहर में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. 

Jan 10, 2026, 8:45 AM (एक दिन पहले)

बिहार के किसानों को लोन पर मिलेगा अतिरिक्त ब्याज सब्सिडी, सरकार ने नाबार्ड के साथ MoU किया साइन

Posted by :- Sandeep kumar

अधिकारियों ने बताया कि बिहार सरकार ने शुक्रवार को नाबार्ड के साथ एक MoU साइन किया है, जिसके तहत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले लोन पर अतिरिक्त एक प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जाएगी.

यह MoU बिहार सरकार के कृषि विभाग और नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबARD) के बीच राज्य के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव की मौजूदगी में साइन किया गया.

सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "इस समझौते के तहत, राज्य सरकार राज्य योजना के तहत अतिरिक्त 1 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी देगी, जो केंद्र सरकार द्वारा KCC के तहत कृषि लोन पर पहले से दी जा रही 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के अलावा होगी. 

Jan 10, 2026, 8:23 AM (एक दिन पहले)

चमोली जोशीमठ में जबरदस्त ठंड, जगह-जगह पानी हुआ फ्रिज

Posted by :- Sandeep kumar

चमोली, जोशीमठ पहाड़ों में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से पीने का पानी तक जम गया है, जहां भी पीने के पानी के पाइप लीकेज हो रहे हैं वहां पाला जम रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार गिर रहे तापमान की वजह से कड़ाके के ठंड पड़ रही है, जिसका असर निचली जगहों पर भी अब साफ साफ दिखाई देने लगा है. वहीं आने वाले दिनों में भी पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है. ऐसे में इस बार जनवरी भी कोरी ठंड के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.