Agriculture News: पटना धरना स्थल पर संविदा कर्मियों का आमरण अनशन, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

क‍िसान तक Aug 29, 2025, Updated Aug 29, 2025, 10:57 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Aug 29, 2025, 10:57 PM (3 दिन पहले)

पटना धरना स्थल पर संविदा कर्मियों का आमरण अनशन, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

Posted by :- Sandeep kumar

16 अगस्त से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संविदा विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और लिपिक हड़ताल पर बैठे हुए हैं. इसी कड़ी में 28 अगस्त से लगभग आमरण अनशन भी शुरू किया गया है. वहीं, आमरण अनशन पर बैठे 11 लोगों में से शुक्रवार की शाम दो संविदा कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई.इनमें से एक कर्मी, शिव कुमार राम, की हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे कर्मी नीतीश कुमार को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती किया गया है. संविदा कर्मियों का कहना है कि अब लड़ाई आर-पार की है और वे किसी भी हाल में पीछे हटने वाले नहीं हैं. उनका आरोप है कि विभाग की ओर से फर्जी तरीके से यह प्रचारित किया जा रहा है कि लगभग 2817 कर्मियों ने पुनः ड्यूटी जॉइन कर ली है, जबकि वास्तव में कोई भी कर्मी काम पर वापस नहीं गया है.

गौरतलब है कि विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी अपनी पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर डटे हुए हैं. वहीं, विभाग की ओर से हड़ताल पर जाने के कारण करीब 387 संविदा कर्मियों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है.

 

Aug 29, 2025, 7:18 PM (3 दिन पहले)

हमारा लक्ष्य कृषि को टिकाऊ और लाभदायक व्यवसाय बनाना है: नायब सैनी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का विज़न कृषि को केवल जीविका का साधन नहीं, बल्कि एक स्थायी और लाभदायक व्यवसाय बनाना है. राष्ट्रीय राजधानी में 20वें सीआईआई भारत-अफ्रीका बिज़नेस कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि हरियाणा खेती से लेकर उपज की बिक्री तक, हर स्तर पर किसानों को समर्थन देने के लिए काम कर रहा है. सैनी ने कहा कि राज्य सरकार का विज़न न केवल उत्पादन बढ़ाना है, बल्कि कृषि को अपने लोगों के लिए एक स्थायी और लाभदायक व्यवसाय बनाना भी है. (एएनआई)

Aug 29, 2025, 6:59 PM (3 दिन पहले)

कमजोर मांग के कारण बिनौला तेल वायदा कीमतों में गिरावट

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल खली की कीमत 10 रुपये की गिरावट के साथ 3,428 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में, सितंबर डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 10 रुपये या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,428 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 30,760 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में सुस्त रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)

Aug 29, 2025, 6:22 PM (3 दिन पहले)

केन्द्रीय कृषि मंत्री ICAR-राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण किया

Posted by :- Prateek

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेंगलुरू स्थित ICAR-राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक कर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की.

Aug 29, 2025, 6:09 PM (3 दिन पहले)

केंद्र की राज्यों को वित्तीय राहत, बोरियों के उपयोग शुल्क में 40% बढ़ाेतरी

Posted by :- Prateek

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज यहां कहा कि भारत सरकार ने देश की राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय राहत प्रदान करते हुए बोरियों के उपयोग शुल्क में लगभग 40% की वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य सुचारू खरीद संचालन सुनिश्चित करना है, जिससे टिकाऊ पैकेजिंग प्रथाओं को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही खाद्यान्न खरीद और वितरण में केंद्र-राज्य सहयोग को मजबूत किया जा सकेगा.

केंद्र को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संशोधन के अनुरोध प्राप्त हुए, जिसके बाद भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने एक समिति का गठन किया. इस समिति में पैकेजिंग शुल्क की व्यापक समीक्षा के लिए राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों और भारतीय खाद्य निगम (FCI) के सदस्य शामिल थे. आंध्र प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की राज्य सरकारों ने समिति को अपने सुझाव दिए. समिति की सिफारिशों के आधार पर, भारत सरकार ने उपयोग शुल्क को 7.32 रुपये प्रति प्रयुक्त बोरी से संशोधित कर 10.22 रुपये प्रति प्रयुक्त बोरी या राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा वहन की गई वास्तविक लागत, जो भी कम हो, कर दिया है.

 

 

Aug 29, 2025, 5:57 PM (3 दिन पहले)

भारत की GDP अप्रैल-जून में उम्मीद से ज़्यादा बढ़ी, 5 तिमाहियों के उच्चतम स्तर 7.8 प्रतिशत पर पहुंची

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून में उम्मीद से ज़्यादा 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो पांच तिमाहियों में सबसे तेज गति थी. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाए थे, जिनसे अब भविष्य धुंधला हो गया है और कपड़ा जैसे प्रमुख निर्यातों पर खतरा मंडरा रहा है. शुक्रवार को जारी नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन से प्रेरित थी और व्यापार, होटल, वित्तीय और रियल एस्टेट जैसी सेवाओं से भी इसमें मदद मिली. आंकड़ों के अनुसार, देश के सकल घरेलू उत्पाद में इससे पहले जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. (पीटीआई)

Aug 29, 2025, 5:47 PM (3 दिन पहले)

किसानों के लिए खाद्य प्रसंस्करण बढ़ि‍या समाधान, आंध्र में 70 फीसदी विस्तार का लक्ष्य: सीएम नायडू

Posted by :- Prateek

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, जो वर्तमान में केवल 12 प्रतिशत है. किसानों की समस्याओं का समाधान है और इसे 70 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए. विशाखापत्तनम में भारत खाद्य विनिर्माण शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, नायडू ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण किसानों को ऐसे समय में अधिक लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा जब बड़ी मात्रा में भोजन बर्बाद हो रहा है. नायडू ने कहा, "खाद्य प्रसंस्करण किसानों के लिए समाधान है. हमें इस पर और अधिक ध्यान केंद्रित करना होगा. खाद्य प्रसंस्करण के कारण किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा. आज यह 12 प्रतिशत है. इसमें बहुत गुंजाइश है, और हमें इसे 50, 60 या 70 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहिए - यही उपलब्ध क्षमता है." (पीटीआई)

Aug 29, 2025, 4:49 PM (3 दिन पहले)

राष्ट्रहित के विषय पर पूरा देश एक साथ खड़ा हो- शिवराज सिंह चौहान

Posted by :- Prateek

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

मैं एक निवेदन करना चाहता हूं, राजनीतिक मतभेद होते हैं विचारधारा के, लेकिन राष्ट्रहित के विषय पर पूरा देश एक साथ खड़ा हो. 

दुनिया को अगर बचाना है, कुछ देश, अधिनायक जैसे नेता व्यवहार कर रहे हैं, वो सारे विश्व के लिए संकट बनकर खड़ा हो गया है. 

ऐसे में, मैं खड़े होकर ये कहने का साहस कर पा रहा हूं कि भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पद का दिग्दर्शन अगर कोई कराएगा तो हमारा भारत कराएगा, हमारा देश कराएगा.

इसके अलावा कोई मार्ग नहीं है, इसलिए जरूरी है कि हमारा देश मजबूत बनें. हमारा देश दुनिया को दिशा देने की कोशिश करें.

Aug 29, 2025, 4:21 PM (3 दिन पहले)

गुजरात के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, घर के अंदर रहने सलाह जारी

Posted by :- Sandeep kumar

आज गुजरात के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है, अगले 7 दिनों में गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र-कच्छ में व्यापक वर्षा होने की संभावना है. घर के अंदर रहें, असुरक्षित आश्रयों से बचें, ट्रैफ़िक अपडेट देखें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

Aug 29, 2025, 3:54 PM (3 दिन पहले)

पूर्व, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और नई दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

पूर्व, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और नई दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट. अन्य भागों में येलो अलर्ट

Aug 29, 2025, 3:04 PM (3 दिन पहले)

मैसूर के सुत्तूर मठ पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, किया पौधरोपण

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह आज कर्नाटक में मैसूर स्थित श्री सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी की 110वीं जन्म जयंती के गरिमामय और आत्मीय समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर भक्तजनों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी के मार्गदर्शन में सुत्तुर मठ सेवा का पर्याय बन गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही भगवान की पूजा है. शिवराज सिंह ने यहां महास्वामीजी के साथ पौधरोपण भी किया.  

Aug 29, 2025, 2:48 PM (3 दिन पहले)

महोबा में किसानों के साथ फसल बीमा के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला

Posted by :- Sandeep kumar

UP के महोबा जिले में सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा जिसका उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदा और फसल खराब होने पर राहत देना है, उसी योजना को लेकर जिले में करोड़ों का घोटाला सामने आया है. किसानों की मेहनत और भरोसे के साथ बीमा कंपनी ने ऐसा खेल खेला कि अन्नदाता खुद ठगा महसूस कर रहे हैं. अब इस मामले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है और बीमा कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, हालांकि किसान आरोपियों को जेल भेजने की मांग को लेकर आंदोलित है. 

Aug 29, 2025, 2:24 PM (3 दिन पहले)

CM नीतिश ने शुरू की महिला रोजगार योजना, महिलाओं को मिलेगा 10 हजार रुपये

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए बड़ी पहल की है. सीएम नीतीश ने महिलाओं के रोजगार के लिए एक योजना की शुरुआत की है. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया कि सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के जरिए महिलाओं को अपना मनपसंद रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी.

इस योजना के तहत पहली किस्त में 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस योजना के तहत हर फैमिली की एक महिला को मदद दी जाएगी, ताकि वो अपना रोजगार शुरू कर सके.

Aug 29, 2025, 1:59 PM (3 दिन पहले)

हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बारिस ने तोड़ी सेब बागवानों की कमर

Posted by :- Sandeep kumar

सेब सीजन सिर पर बरसात की बेरुखी और रामपुर उपमंडल की चार पंचायतों का टूटा संपर्क. तीन साल से लगातार लोग यही दर्द झेल रहे हैं. सड़क बार-बार धंसती है, लेकिन सरकार और विभाग अब तक वैकल्पिक समाधान नहीं खोज पाया. आज हालत ये है कि मेहनतकश सेब बागवानों का सालभर की मेहनत के फल को कौड़ियों के भाव बेचना पड़ रहा है. ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए भी तरस रहे हैं. लोगों की सुविधा के लिए यहां बस सेवा तक उपलब्ध नहीं है. 

Aug 29, 2025, 1:29 PM (3 दिन पहले)

गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, पानी में डूबे सैकड़ों एकड़ खेत

Posted by :- Sandeep kumar

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 63.105 मीटर से आधा मीटर ऊपर बह रहा है, जो वर्तमान में सायंकाल 7 बजे के करीब 63.770 मीटर पर था और गंगा का जलस्तर 2 सेमी प्रतिघंटे की दर से बढ़ रहा है. जनपद गाजीपुर में गंगा की बाढ़ से कुल छह गांव पूरी तरह से मैरून हो चुके हैं, जबकि पांच तहसीलों में सैदपुर, सेवराई, जमानिया, सदर और मोहम्मदाबाद के 300 से अधिक गांव प्रभावित हैं. सैकड़ों एकड़ खेत पानी में डूब चुके हैं और खरीफ की फसल जैसे धान, बाजरा, मक्का से लेकर सब्ज़ियों तक की फसलें बर्बाद हो गई हैं. पशुओं के सूखे चारे की भारी समस्या बाढ़ प्रभावित ग्रामीण अंचल में हो गई है. 
 

Aug 29, 2025, 1:05 PM (3 दिन पहले)

HAU के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कार्यकुशलता में वृद्धि, ज्ञान और कौशल विकास करने के उद्देश्य से सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

कुलपति प्रो. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति और उन्नति में वहां पर कार्यरत कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है. सीखना एक निरन्तर प्रक्रिया है. इसलिए व्यक्ति को लग्न, मेहनत, अनुशासन, संकल्प, एकाग्रता और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा आज के समय में प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से बदलाव हो रहा है.

Aug 29, 2025, 12:26 PM (3 दिन पहले)

कॉटन की इंपोर्ट ड्यूटी हटाने से अमेरिका खुश, केंद्र सरकार के फैसले का किया स्वागत

Posted by :- Sandeep kumar

एक ओर जहां भारत सरकार की ओर से कॉटन की इंपोर्ट ड्यूटी खत्म करने के फैसले से देश के किसानों में भारी गुस्सा है तो वहीं, दूसरी और अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने इस पर खुशी जताई है. उसने ड्यूटी हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. यूएसडीए के बयान के अनुसार, फ्री इंपोर्ट ड्यूटी से अमेरिकी कपास की बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा, बयान में कहा गया है कि कपास पर 11 फीसदी आयात शुल्क को हटाने से भारत के कपड़ा उद्योग को भी राहत मिलेगी, जो अमेरिका में बढ़े हुए अमेरिकी टैरिफ और घरेलू फाइबर की बढ़ती लागत से जूझ रहे हैं.

Aug 29, 2025, 11:56 AM (3 दिन पहले)

तेलंगाना के मेडक में भारी बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Posted by :- Sandeep kumar

मेडक, तेलंगाना: भारी बारिश के बाद एडुपयाला तिरुमाला मंदिर पानी में डूब गया। इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं.

Aug 29, 2025, 11:08 AM (3 दिन पहले)

जम्मू और कश्मीर के डोडा में चिनाब नदी का जलस्तर घटा, बाढ़ से मिली राहत

Posted by :- Sandeep kumar

डोडा, जम्मू और कश्मीर: बाढ़ के खतरे के बीच डोडा में चिनाब नदी का जलस्तर घटा.

 

Aug 29, 2025, 10:37 AM (3 दिन पहले)

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में आई बाढ़ को लेकर AAP सरकार पर लगाया आरोप

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने गुरुवार को राज्य में आई बाढ़ को "मानव निर्मित आपदा" बताया और आरोप लगाया कि आप सरकार बांधों से पानी निकालने के लिए समय पर कार्रवाई करने में विफल रही. 

उन्होंने बाढ़ के खिलाफ निवारक और एहतियाती कदम उठाने में सरकार की "विफलता" के लिए आलोचना की, जिसने राज्य के बड़े हिस्से को जलमग्न कर दिया है और फसलों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है.

Aug 29, 2025, 10:10 AM (3 दिन पहले)

हिमाचल में तबाही, चंबा में 7 की मौत, 9 लोग लापता

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर गांव में पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान मौसमी कहर बरपा है. यहां मणिमहेश यात्रा के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है आठ लोग घायल हैं. वहीं, नौ लोगों के लापता होने की खबर है.

Aug 29, 2025, 9:46 AM (3 दिन पहले)

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में लगातार बारिश से उफान पर अलकनंदा नदी

Posted by :- Sandeep kumar

पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश के बीच अलकनंदा नदी पूरे उफान पर है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

Aug 29, 2025, 9:30 AM (3 दिन पहले)

ट्रम्प टेरिफ से संकट में मेंथा उद्योग, करोडों का हुआ नुकसान

Posted by :- Sandeep kumar

अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत के व्यापार पर खतरा मंडराने लगा है. इनमें से ही एक है मेंथा उद्योग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर में मेंथा उद्योग की 1000 करोड रुपये प्रतिवर्ष का कारोबार है, जिसमें से अधिकतर कारोबार अमेरिका के कोलगेट जैसी बड़ी कंपनियों से होता है. इससे मेंथा उद्योग से बनाए जाने वाला पिपरमेंट दवाओं और टूथपेस्ट आदि में प्रयोग होता है, लेकिन 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद आप भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिकी बाजार में चीन और दूसरे देशों से प्रतिस्पर्धा करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. अभी से ही कंपनियों के ऑर्डर होल्ड पर लगा दिए हैं या निरस्त कर दिए गए हैं. 

Aug 29, 2025, 9:12 AM (3 दिन पहले)

अकोला में फटा बादल, कई इलाकों में घरों में घुसा नाले का पानी

Posted by :- Sandeep kumar

अकोला में बादल फटा! 2 घंटे की मूसलाधार बारिश से गुलढ़ी ओर उमरी इलाके में जलप्रलय, घरों में घुसा नाले का पानी – गरीबों का अनाज और सामान बर्बाद उमरी इलाके से दो बच्चों के साथ तीन बुजुर्ग को तलाठी स्थानिक और अग्निशामक दल ने रेस्क्यू कर बचाया. 

Aug 29, 2025, 8:48 AM (3 दिन पहले)

उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, केदारघाटी में बहा पुल

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड में तबाही का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चमोली जिले में एक बार फिर बादल फटा है. ये घटना तहसील देवाल के मोपाटा में हुई है, जिसमें दो लोगों के लापता होने की खबर है. प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है. वहीं केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बहने से छेनागाड़ क्षेत्र में स्थिति गंभीर हो गई है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा और मंदाकिनी भी उफान पर हैं, इनका पानी घरों में घुस कर तबाही मचा रहा है. (कमल नयन सिलोड़ी/अंकित शर्मा की रिपोर्ट)

Aug 29, 2025, 8:18 AM (3 दिन पहले)

कृषि मंत्री आज कर्नाटक में करेंगे राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक दिवसीय कर्नाटक प्रवास पर

मैसूर और बेंगलुरू में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे शिवराज सिंह

सुबह 10:30 बजे मैसूर में श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामी जी जयंती समारोह में शामिल होंगे शिवराज सिंह

अपरान्ह 4 बजे बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक करेंगे

शाम 5:30 बजे येलहंका स्थित राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान में किसानों से संवाद करेंगे शिवराज सिंह

बेंगलुरू में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे शिवराज सिंह चौहान

Aug 29, 2025, 7:48 AM (3 दिन पहले)

खतरे के निशान के करीब बह रही दिल्ली में यमुना नदी

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. 

Aug 29, 2025, 7:29 AM (3 दिन पहले)

29 अगस्त को इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के अनुसार, तेलंगाना, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में 29 अगस्त तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अगले 6-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार हैं. 

Aug 29, 2025, 6:56 AM (3 दिन पहले)

उत्तराखंड में आज बारिश का रौद्र रूप, हिमाचल और कश्मीर में भी बरसेंगे बादल

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड में आज यानी 29 अगस्त को एक बार फिर से बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग देहरादून ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. लोगों से इस दौरान सुरक्षित रहने की अपील की गई है. वहीं, कुछ जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. यही हाल हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिलेगा.