देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद और पूरे तेलंगाना राज्य में भारी बारिश के बाद पूरे प्रशासन को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया.
बाढ़ के खतरे को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जर्जर घरों में रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया.
हाइड्रा, जीएचएमसी, एसडीआरएफ, अग्निशमन, यातायात और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान बिना किसी परेशानी के समन्वित तरीके से बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया गया.
सिंचाई विभाग को परियोजनाओं, पुलों और नालों और नदियों पर बने पुलियों पर बाढ़ के प्रवाह की बारीकी से निगरानी करने का भी निर्देश दिया गया.
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित सभी जल निकायों में एहतियाती उपाय करने का सुझाव दिया.
देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णनन... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई पद और गोपनियता की शपथ... केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहित तमाम दलों के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट... 17 सितंबर तक भारी बारिश का जताया अनुमान... समंदर में विक्षोभ के चलते देशभर में जारी रहेगा बरसात का दौर
दक्षिण भारत का फल एवोकाडो अब पहाड़ पर बना कमाई का जरिया...उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक किसान का जूनून लाया रंग... 10 सालों की कड़ी मेहनत के बाद खड़ा किया एक एकड़ बाग...
बेंगलुरू में स्कूल बस चालक की लापरवाही बनी मुसीबत...'रॉन्ग साइड ओवरटेक' के दौरान सड़क किनारे गड्ढे में धंसी बस... पिछले दरबाजे से 20 बच्चों को किया गया रेस्क्यू
दशहरा और दीपावली को लेकर छत्तीसगढ़ के धमतरी में बनाए जा रहे इनवायरमेंट फेंडली 'ग्रीन पटाखे'... पर्यावरण सुरक्षा में भी मेक इन इंडिया की धूम... स्थानीय लोगों को मिल रहा रोजगार...
कनाडा के बैंम्पटन में 'भवानी शंकर मंदिर' का अनावरण... नॉर्थ अमेरिका के सबसे ऊंचे मंदिर में 54 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित... समारोह में संस्कृति कार्यक्रमों के साथ दिखे भक्ति के रंग...
अजनाला में अफ़्रीकी स्वाइन फीवर के कई मामले सामने आए हैं, एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया.
अधिकारियों के अनुसार, अफ़्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) कोई फ़्लू नहीं, बल्कि एक वायरल बीमारी है जो विशेष रूप से सूअरों को प्रभावित करती है.
"यह फ़्लू नहीं है. यह अफ़्रीकी स्वाइन फीवर है, और यह केवल सूअरों को संक्रमित करता है. एक फ़ार्म में कुछ सूअर मर गए. हमने परीक्षण किए, और उनमें से कुछ पॉजिटिव पाए गए. इसे फैलने से रोकने के लिए, सूअरों को मार दिया जाता है और फ़ार्म को सैनिटाइज़ किया जाता है. यह बीमारी अन्य जानवरों या मनुष्यों में नहीं फैलती," सहायक उप निदेशक (पशुपालन), रविंदर सिंह कांग ने एएनआई को बताया.
मॉनसून धीरे-धीरे सुस्त होना शुरू हो गया है. देश भर के कई लाख को खास करके पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून का असर कम हो रहा है. वहीं, पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश की तबाही का अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर सिक्किम, बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और असम के ऊपर बन रहा है. इसकी वजह से पूर्वी भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
जालोर के सांचौर और चितवाना तहसील के करीब 25 से ज्यादा गांव भारी बारिश और लुणी नदी की चपेट मे आ गये है, जिसके चलते आमजन पर बहूत बुरा असर पड़ा है. आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों में हूई भारी बारिश और पाली के जवाई बांध से छोडे गये 60 हजार क्यूसेक पानी से 25 गांवों के आमजन प्रभावित हूए है. चितलवाना के पावटा, सुजानपुरा और हाड़ेचा गांव पूरी तरह से घिर चूके है. इन गांवों के सम्पर्क उपखंड मुख्यालय से कट चूका है.
दिल्ली: सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
जैसलमेर सेंट्रल कोपरेटिव बैंक में पिछले लंबे समय से 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा दिए लोन की वसूली न होने और अन्य अनियमितताओ के चलते पिछले लंबे समय लिकीयुटीडी की समस्या बनी हुई है. बैंक के पास नगद फंड न होने से बैंक के खाताधारकों को न तो अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट और न ही सेविंग खातों की जमाराशि का भुगतान मिल पा रहा है. वहीं, नरेगा, प्रधानमंत्री आवाश योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से मिलने वाली राशि जो सीधे ही ग्रामीणों के खाते में जमा हो रही है उसका भुगतान भी नहीं मिल पा रहा है, पिछले 15 -20 दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे ग्रामीणों का गुरुवार को धैर्य खत्म हो गया और आक्रोशित लोगों ने बैंक के ताले लगाकर अपना विरोध व्यक्त किया.
उत्तर प्रदेश के आगरा में किन्नर समाज ने आपस में चंदा करके 25 लाख रुपया इकट्ठा किया है. यह 25 लाख रुपया किन्नर समाज पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मौके पर जाकर राहत राशि के बतौर देगा. फतेहाबाद रोड पर चल रहे अखिल भारतीय किन्नर समाज के सम्मेलन में देशभर से आए करीब 10 हजार किन्नरों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए इंसानियत की मिसाल पेश की. सम्मेलन की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से हुई. इसके बाद किन्नरों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए एक राय होकर आपस में राहत राशि जुटाई. इस दौरान करीब 25 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया, जिसे सीधे पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचने का निर्णय लिया गया है.
रीवा में खाद लेने खरीदी केंद्र गए एक आदिवासी किसान को पुलिस ने लात घूंसो से पीट- पीट कर अधमरा कर दिया. किसान टोकन लेकर खाद लेने गया था जहां इसे मात्र 2 बोरी यूरिया दी जा रही थी. किसान ने 5 बोरी यूरिया की मांग की तो पुलिस मारते हुए थाने ले गए, लेकिन प्रशासन का अमला एसडीएम तहसीलदार मुंकदर्शक बैठे रहे. इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
मौसम विभाग ने विशेष रूप से देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. IMD की राज्य स्तरीय भविष्यवाणी में अलग-अलग जगहों पर तूफानी बारिश की चेतावनी है, इसलिए नदियों और पहाड़ी रास्तों से दूर रहें.
दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर घट रहा है
बिहार में अब मौसम की चौतरफा मार देखने को मिल रही है. एक तरफ भीषण बारिश और गरज-चमक ने लोगों को डरा रखा है. वहीं, दूसरी तरफ बाढ़ भी लोगों का सबकुछ बहा ले जाने को उतारू है. गुरुवार को तो पटना, आरा, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, बेतिया सहित दर्जनों जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश गया जी में 41.6 मिमी रिकॉर्ड किया गया.
देशभर में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बावजूद, मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.