Agriculture News Live Updates: महाराष्ट्र में आज किसानों ने मनाया पोला का त्योहार, बैलों को सजाधजा कर की पूजा

क‍िसान तक Aug 22, 2025, Updated Aug 22, 2025, 3:26 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Aug 22, 2025, 3:26 PM (5 घंटे में)

महाराष्ट्र में आज किसानों ने मनाया पोला का त्योहार, बैलों को सजाधजा कर की पूजा

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के मेहकर शहर में किसानों ने ट्रैक्टर पोला निकाला क्योंकि बहुत किसानों के पास आज खेती करने के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध है, किसानों ने अपने ट्रैक्टर की पूजा कर उन्हें सजाया, इस ट्रैक्टर पोले में आयुष मंत्री एवं बुलढाना जिले के शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) प्रतापराव जाधव ने भी बढ़क चढ़कर हिस्सा लिया और ट्रैक्टर चलाते हुए अपना सहभाग दर्शाया. इस ट्रैक्टर पोला में 100 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए थे, जिन किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं है, वह किसान अपने बैलों के साथ नजर आए. किसान भले ही 12 महीने आर्थिक या नैसर्गिक संकट से गुजरता हो, लेकिन पोला त्योहार के दिन अपने बैलों की पूजा और उसके लिए व्यंजन का इंतेज़ाम करता ही है, क्योंकि किसान का सबसे बड़ा साथी उसके बैलों को ही माना जाता है.

Aug 22, 2025, 2:38 PM (4 घंटे में)

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आपदा नायक गिरिराज को सम्मान स्वरूप भेंट किया नया ट्रैक्टर

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया. इस अवसर पर उन्होंने गांव के आपदा नायक युवा गिरिराज प्रजापति को साहसिक सेवाओं के सम्मान स्वरूप एक नया ट्रैक्टर भेंट कर सम्मानित किया. 

Aug 22, 2025, 2:17 PM (4 घंटे में)

हरिद्वार में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, 3 बजे पहुंचेंगे राकेश टिकैत

Posted by :- Sandeep kumar

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं का बहादराबाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है, किसान यूनियन के कार्यकर्ता कल देहरादून कूच कर रहे थे तभी उनको टोल प्लाजा पर रोका गया और यहां पर पुलिस द्वारा उन पर लाठी चार्ज किया गया था जिसके बाद से उन्हें उन्होंने यहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था, धरना स्थल पर ही खाने और नाश्ते आदि की व्यवस्था किसान यूनियन द्वारा की गई है, धरना स्थल पर दोपहर 3 बजे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच रहे हैं उसके बाद ही किसान यूनियन की आगे की रणनीति तैयार करके घोषणा की जाएगी.

Aug 22, 2025, 1:55 PM (3 घंटे में)

PM मोदी का गुजरात दौरा, 1,400 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं की देंगे सौगात

Posted by :- Sandeep kumar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 अगस्त, 2025 को गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को लाभान्वित करेंगी. यह रेलवे परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक्स दक्षता और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय योगदान देंगी. 

Aug 22, 2025, 1:34 PM (3 घंटे में)

अकोला में तीन दिन की मूसलाधार बारिश से 60 हजार हेक्टेयर खरीफ फसलें बर्बाद

Posted by :- Sandeep kumar

अकोला जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. जिला कृषि अधिकारी शंकर किरवा ने बताया कि अब तक करीब 60 हजार हेक्टेयर खरीफ फसलें प्रभावित हुई हैं. सोयाबीन, कपास, मुंग, उड़द जैसी दलहन फसलें ही नहीं, बल्कि संतरा और केला जैसी बागायती फसलें भी भारी नुकसान की चपेट में आ गई हैं.
 

Aug 22, 2025, 1:07 PM (3 घंटे में)

महाराष्ट्र में किसान ने कीटनाशक पीकर कर ली आत्महत्या, फसल बर्बाद होने से था परेशान

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील के अडेगांव के किसान गणपत भाऊजी नागापुरे ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली , किसान के पास केवल तीन एकड़ जमीन थी. हर साल भारी बारिश और बाढ़ के कारण उनकी खेती को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता था. इस साल उन्होंने उम्मीदों के साथ तीन एकड़ में कपास और धान की बुआई की थी, लेकिन वर्धा नदी में आई बाढ़ से उनकी पूरी फसल डूब गई, जिसके बाद किसान ने आत्महत्या कर लिया. 

Aug 22, 2025, 12:10 PM (2 घंटे में)

सवाई माधोपुर में मॉनसून मेहरबान, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

Posted by :- Sandeep kumar

सवाई माधोपुर में आज एक बार फिर मानसून मेहरबान हुवा ,जिसके चलते अल सुबह से ही मौसम का मिजाज़ बदला और बारिश का दौर शुरू हुवा ,कही बेहद कम , तो कही तेज और कही मध्यमगति की बारिश ने तबतर कर दिया. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में बारिश होने से जहां कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है ,वही मौसम भी सुहाना हो गया ,कई दिनों बाद हुई बारिश से किसानों के चहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है ,इस बारिश से किसानों की फसलों को खासा फायदा होगा ,जिला मुख्यालय सहित रणथंभौर के जंगलों में हुई बारिश से लटिया नाले सहित रणथंभौर के तकरीबन सभी नाले ओर झरने उफान पर आ गये.

Aug 22, 2025, 11:37 AM (एक घंटा में)

गया जी पहुंचे PM मोदी, 13 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Posted by :- Sandeep kumar

 

बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली के लिए गया जी पहुंचे. वे बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Aug 22, 2025, 11:03 AM (34 मिनट में)

'शेल्टर होम नहीं, नसबंदी ही सही हल', आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Posted by :- Sandeep kumar

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में 11 अगस्त के उस निर्देश में संशोधन किया है, जिसमें आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें शेल्टर होम में रखने की बात कही गई थी. लेकिन इसक साथ ही अदालत ने बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर हो में रखने का निर्देश दिया है.

Aug 22, 2025, 10:27 AM (एक मिनट पहले)

सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव, रेलवे स्टेशन पर भी भरा पानी

Posted by :- Sandeep kumar

राजस्थान: लगातार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन समेत सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ.

Aug 22, 2025, 9:56 AM (33 मिनट पहले)

22 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट, अगले 7 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 22 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी भारत (ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र) में 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण 24 अगस्त से पूर्वी भारत और नजदीकी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना है.

Aug 22, 2025, 9:28 AM (एक घंटा पहले)

सवाई माधोपुर मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, उफान पर जिले के सभी नदी नाले

Posted by :- Sandeep kumar

सवाई माधोपुर रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात

लटिया नाला के आसपास स्थित निचले इलाकों में भरा पानी

कई कॉलोनी मोहल्ला हुवे जलमग्न

जिले के सभी नदी नाले उफान पर 

अनगिनत मकानों में घुसा पानी

आवागमन के रास्ते हुवे अवरुद्ध

Aug 22, 2025, 8:59 AM (2 घंटे पहले)

जम्मू-कश्मीर के मंडी सेक्टर में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई स्कूल की इमारत

Posted by :- Sandeep kumar

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: मंडी सेक्टर में भूस्खलन के कारण एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. 

Aug 22, 2025, 8:35 AM (2 घंटे पहले)

मध्य प्रदेश के बैतूल में बारिश का कहर, नदी में बह गया ट्रेक्टर

Posted by :- Sandeep kumar

बैतूल:नदी में आई अचानक बाढ़,नदी में खड़ा ट्रेक्टर बह गया,बहाव इतना तेज था कि ट्रेक्टर तीन किमी तक बह गया,दूसरे दिन बाढ़ का पानी कम होने पर ट्रेक्टर मिला,ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया.

 

Aug 22, 2025, 8:11 AM (2 घंटे पहले)

पुणे के उजनी बांध से छोड़ा गया 1 लाख 41 हज़ार क्यूसेक पानी, लोगों के लिए चेतावनी जारी

Posted by :- Sandeep kumar

पुणे जिले में जारी भारी बारिश के कारण, उजनी बांध से भीमा नदी में 1 लाख 41 हज़ार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और प्रशासन ने नदी किनारे बसे सभी गांवों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. पुणे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण,  सभी बांधों का पानी मुला-मुथा और इंद्रायणी नदी के रास्ते उजनी बांध में आ रहा है, इसलिए उजनी बांध, जो पहले से ही 103 फिसदी भरा हुआ है. 

Aug 22, 2025, 7:51 AM (3 घंटे पहले)

हरिद्वार में किसानों पर लाठीचार्ज होने पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- जवाब दिया जाएगा

Posted by :- Sandeep kumar

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुलिस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर देहरादून की ओर मार्च कर रहे किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया."किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब दिया जाएगा. 

Aug 22, 2025, 7:20 AM (3 घंटे पहले)

बिहार में मौसम ने ली करवट, लौटा मानसून; कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य भर में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. इस समय मॉनसून ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, जिसके कारण 22 अगस्त यानी आज, शुक्रवार से 26 अगस्त तक राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. 

Aug 22, 2025, 7:04 AM (3 घंटे पहले)

यूपी के 15 तो बिहार के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

देश में आज से एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस भारी बारिश के चलते यूपी और बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.