देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के मेहकर शहर में किसानों ने ट्रैक्टर पोला निकाला क्योंकि बहुत किसानों के पास आज खेती करने के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध है, किसानों ने अपने ट्रैक्टर की पूजा कर उन्हें सजाया, इस ट्रैक्टर पोले में आयुष मंत्री एवं बुलढाना जिले के शिवसेना सांसद (शिंदे गुट) प्रतापराव जाधव ने भी बढ़क चढ़कर हिस्सा लिया और ट्रैक्टर चलाते हुए अपना सहभाग दर्शाया. इस ट्रैक्टर पोला में 100 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए थे, जिन किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं है, वह किसान अपने बैलों के साथ नजर आए. किसान भले ही 12 महीने आर्थिक या नैसर्गिक संकट से गुजरता हो, लेकिन पोला त्योहार के दिन अपने बैलों की पूजा और उसके लिए व्यंजन का इंतेज़ाम करता ही है, क्योंकि किसान का सबसे बड़ा साथी उसके बैलों को ही माना जाता है.
केंद्रीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया. इस अवसर पर उन्होंने गांव के आपदा नायक युवा गिरिराज प्रजापति को साहसिक सेवाओं के सम्मान स्वरूप एक नया ट्रैक्टर भेंट कर सम्मानित किया.
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं का बहादराबाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है, किसान यूनियन के कार्यकर्ता कल देहरादून कूच कर रहे थे तभी उनको टोल प्लाजा पर रोका गया और यहां पर पुलिस द्वारा उन पर लाठी चार्ज किया गया था जिसके बाद से उन्हें उन्होंने यहां पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था, धरना स्थल पर ही खाने और नाश्ते आदि की व्यवस्था किसान यूनियन द्वारा की गई है, धरना स्थल पर दोपहर 3 बजे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंच रहे हैं उसके बाद ही किसान यूनियन की आगे की रणनीति तैयार करके घोषणा की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 अगस्त, 2025 को गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को लाभान्वित करेंगी. यह रेलवे परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक्स दक्षता और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय योगदान देंगी.
अकोला जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. जिला कृषि अधिकारी शंकर किरवा ने बताया कि अब तक करीब 60 हजार हेक्टेयर खरीफ फसलें प्रभावित हुई हैं. सोयाबीन, कपास, मुंग, उड़द जैसी दलहन फसलें ही नहीं, बल्कि संतरा और केला जैसी बागायती फसलें भी भारी नुकसान की चपेट में आ गई हैं.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी तहसील के अडेगांव के किसान गणपत भाऊजी नागापुरे ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली , किसान के पास केवल तीन एकड़ जमीन थी. हर साल भारी बारिश और बाढ़ के कारण उनकी खेती को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता था. इस साल उन्होंने उम्मीदों के साथ तीन एकड़ में कपास और धान की बुआई की थी, लेकिन वर्धा नदी में आई बाढ़ से उनकी पूरी फसल डूब गई, जिसके बाद किसान ने आत्महत्या कर लिया.
सवाई माधोपुर में आज एक बार फिर मानसून मेहरबान हुवा ,जिसके चलते अल सुबह से ही मौसम का मिजाज़ बदला और बारिश का दौर शुरू हुवा ,कही बेहद कम , तो कही तेज और कही मध्यमगति की बारिश ने तबतर कर दिया. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में बारिश होने से जहां कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है ,वही मौसम भी सुहाना हो गया ,कई दिनों बाद हुई बारिश से किसानों के चहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है ,इस बारिश से किसानों की फसलों को खासा फायदा होगा ,जिला मुख्यालय सहित रणथंभौर के जंगलों में हुई बारिश से लटिया नाले सहित रणथंभौर के तकरीबन सभी नाले ओर झरने उफान पर आ गये.
बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली के लिए गया जी पहुंचे. वे बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में 11 अगस्त के उस निर्देश में संशोधन किया है, जिसमें आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें शेल्टर होम में रखने की बात कही गई थी. लेकिन इसक साथ ही अदालत ने बीमार और आक्रामक कुत्तों को शेल्टर हो में रखने का निर्देश दिया है.
राजस्थान: लगातार बारिश के बाद रेलवे स्टेशन समेत सवाई माधोपुर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 22 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी भारत (ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र) में 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण 24 अगस्त से पूर्वी भारत और नजदीकी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना है.
सवाई माधोपुर रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात
लटिया नाला के आसपास स्थित निचले इलाकों में भरा पानी
कई कॉलोनी मोहल्ला हुवे जलमग्न
जिले के सभी नदी नाले उफान पर
अनगिनत मकानों में घुसा पानी
आवागमन के रास्ते हुवे अवरुद्ध
पुंछ, जम्मू-कश्मीर: मंडी सेक्टर में भूस्खलन के कारण एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है.
बैतूल:नदी में आई अचानक बाढ़,नदी में खड़ा ट्रेक्टर बह गया,बहाव इतना तेज था कि ट्रेक्टर तीन किमी तक बह गया,दूसरे दिन बाढ़ का पानी कम होने पर ट्रेक्टर मिला,ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया.
पुणे जिले में जारी भारी बारिश के कारण, उजनी बांध से भीमा नदी में 1 लाख 41 हज़ार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और प्रशासन ने नदी किनारे बसे सभी गांवों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. पुणे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण, सभी बांधों का पानी मुला-मुथा और इंद्रायणी नदी के रास्ते उजनी बांध में आ रहा है, इसलिए उजनी बांध, जो पहले से ही 103 फिसदी भरा हुआ है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुलिस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने अपनी मांगों को लेकर देहरादून की ओर मार्च कर रहे किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया."किसानों पर हुए हर लाठीचार्ज का जवाब दिया जाएगा.
बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य भर में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. इस समय मॉनसून ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रही है, जिसके कारण 22 अगस्त यानी आज, शुक्रवार से 26 अगस्त तक राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा.
देश में आज से एक बार फिर से मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस भारी बारिश के चलते यूपी और बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.