देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, "मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, किसानों, नौजवानों और मेरे देश के सभी प्रिय नागरिकों, स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सिर्फ़ एक तारीख नहीं, बल्कि गर्व- गौरव का पर्व है. यह वह दिन है, जब हमने लाखों बलिदानों के बाद गुलामी की बेड़ियां तोड़ी थीं.
हमारा संकल्प है कि हर गरीब, ग्रामीण और किसानों के घर खुशहाली का दीपक जले, हर खेत लहलहाए, हर बेटी सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे, हर युवा को रोजगार व अवसर मिले, हर दिल में उमंग हो और हमारा भारतवर्ष मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर बने.
आज़ादी सिर्फ़ हमारे वीर शहीदों को याद करने का दिन नहीं, बल्कि आगे बढ़कर देश के लिए काम करने का संकल्प लेने का अवसर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत नई ऊर्जा, नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
हम सभी प्रधानमंत्री जी के "स्वदेशी संकल्प" को आत्मसात करें, स्वदेशी से जुड़े और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें.
आइए, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र- "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" और "स्वदेशी अपनाओ" को अपना मंत्र बनाकर स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर, अमृतकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लें.
भारत माता की जय! वंदे मातरम्! जय हिंद!
पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला हेड से फाजिल्का की और 47000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. फिरोजपुर में पानी की क्या स्थिति है, इसके बारे में बात करें तो हरिके हेड से हुसैनीवाला हेड के लिए 50429 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं हुसैनीवाला हेड से फाजिल्का की ओर 47000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. हुसैनीवाला हेड से गंग कैनाल और ईस्टर्न कैनाल दोनों नहरों में 3000 करीब क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा
है. हुसैनीवाला हेड पर तरनतारण से आए किसानों ने कहा कि पीछे सतलुज दरिया में पानी ज्यादा है जिसके चलते सतलुज दरिया के साथ लगती हजारों एकड़ फसल में पानी लग गया है. अगर हुसैनीवाला हेड से आगे पानी का फ्लो पूरा छोड़ा जाता है तो हमारी फसल बच जाएगी नहीं तो हमारी फसल खराब हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्यों के कृषि मंत्रियों और आला अफसरों के साथ महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक.
23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्राकृतिक खेती मिशन को पूसा, दिल्ली से करेंगे लांच.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आगामी रबी सीजन के दौरान 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विजय पर्व के रूप में चलेगा "विकसित कृषि संकल्प अभियान".
इस बार रबी कांफ्रेंस दो दिन 15 और 16 सितंबर को दिल्ली में होगी.
अगले पांच साल की कृषि क्षेत्र की बनेगी कार्ययोजना, प्रगतिशील किसानों और विशेषज्ञों से लिए जाएंगे सुझाव.
कृषि के समग्र विकास के लिए जल्द आयोजित की जाएगी चिंतन बैठक.
एटा में खाद वितरण में अफरातफरी, पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, वीडियो वायरल, इंतज़ार और किल्लत से परेशान अन्नदाता हुए आक्रोशित, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल.
अमृतसर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नहरों का जलस्तर बढ़ा.
बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रईया गांव की नहर में एक बड़ा गैप आ गया है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है.
तीन गांवों में इसका असर देखा गया.
अमृतसर के उपायुक्त ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
लगातार हो रही बारिश के कारण अमृतसर के बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रईया गांव की नहर में एक बड़ा गैप आ गया है, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले में भारी और लगातार बारिश के कारण उत्तर भारत में मणिमहेश यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने हडसर से आगे का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में राज्य कैबिनेट की बैठक की. पंजाब कैबिनेट ने लैंड पूलिंग नीति को गैर-अधिसूचित करने की मंज़ूरी दी. (सोर्स: AAP PRO)
किश्तवाड़ बादल फटने की घटना: 12 लोगों के मारे जाने की आशंका. बादल फटने वाली जगह तक जाने वाली सड़क बह गई है. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में विस्तार प्रबंधन विषय पर 21 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स आरंभ हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. रिफ्रेशर कोर्स में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषि में प्रौद्योगिकी के महत्व को देखते हुए नवीन उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों को किसानों तक पहुंचाना बहुत आवश्यक है जिसमें विस्तार विशेषज्ञों की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि हकृवि लगातार सभी फसलों की वैज्ञानिक सलाह किसानों तक पहुंचा रहा है. वर्तमान समय में व्यक्तिगत संपर्क और समाचार-पत्रों के अतिरिक्त हमारे पास सोशल मीडिया, कम्यूनिटी रेडियों जैसे सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग कृषि वैज्ञानिकों और विस्तार विशेषज्ञों द्वारा कृषि प्रौद्योगिकियों को किसानों के बीच पहुंचाने में किया जा रहा है, लेकिन इस प्रयास में सामाजिक और आर्थिक सूचकों को अवश्य ध्यान में रखना होगा, उन्होंने रिफ्रेशर कोर्स को प्रभावकारी बनाने के लिए इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों को अंत: संवाद और अंत: क्रिया सत्र बनाए जाने पर बल दिया.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीज़न में बादल फटने का मामला सामने आया है. पड्डर के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटा है. बादल फटने की घटना के बाद इलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. घटना होने के बाद मौके पर बचाव कार्य शुरू हुआ है. इसके अलावा, कश्मीर के राजौरी और मेंढर से भी बाद फटने की जानकारी सामने आ रही है.
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 2 बजे देश के सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे
बैठक में राज्यों में खाद, फर्टिलाइजर की समस्या, बाढ़ एवं सूखाग्रस्त क्षेत्र के संबंध में चर्चा, प्राकृतिक कृषि एवं आगामी रबी के मौसम के दौरान विकसित कृषि संकल्प अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी.
इस बैठक में संबंधित विषयों पर महत्त्वपूर्ण निर्णय एवं दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.
अलग-अलग सेक्टर में काम हुए हैं, कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में काफी काम हुए हैं- सीएम
सरयू नहर योजना का डीपीआर 100 करोड़ का था- सीएम
ईमानदारी से क्रियान्वयन नहीं हुआ। 2021 में डबल इंजन की सरकार ने इसे पूरा किया- सीएम
तब तक इसकी लागत बढ़कर 10 हजार करोड़ हो गई थी- सीएम
1971 की योजना को समय पर पूरा न करने के लिए कौन लोग दोषी हैं?- सीएम
पीएम कृषि सिंचाई योजना के चलते यह योजना पूरी हो पाई- सीएम
14 लाख हेक्टेयर सिंचाई हमें प्राप्त हो पाई- सीएम
कई सिंचाई परियोजनाएं बिना विजन के अधूरी पड़ी थीं- सीएम
पीएम मोदी ने 2014 में इसका क्रियान्वयन किया, पशुपालन, डेयरी में काफी बदलाव
तीन नई चीनी मिलें लगाई गई हैं और 6 को फिर से शुरू किया गया है- सीएम
क्षमता बढ़ाई गई है। इथेनॉल का उत्पादन देश में सबसे अधिक यूपी में हो रहा है- सीएम
औद्योगिक फसलों जैसे आलू, केला, सब्जी सहित अन्य में हमारा उत्पादन बढ़ा है- सीएम
अब हम खाद्यान्न निर्यात कर रहे हैं- सीएम
पहले यूपी में एमएसपी की चर्चा होती थी, लेकिन 2017 तक किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया- सीएम
आप बिचौलियों के माध्यम से किसानों से उनकी उपज खरीदते थे आज सीधे किसानों से खरीद कर उनके खातों में पैसा डाला जा रहा है- सीएम किया गया- सीएम
हिमाचल में बारिश और बिगड़े मौसम से अब तक कितना नुकसान -
मॉनसून सीजन में 20 जून से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 241
36 लोग लापता, 326 घायल, 2205 घर क्षतिग्रस्त
2043 पशुशालाएं और 312 दुकानें जमींदोज
27370 मवेशी और पोल्ट्री वर्ड्स मारे गए
प्रदेश में 1 एनएच और 395 राज्य सड़कें बंद,
प्रदेश में विद्युत आपूर्ति के 1593 और 176 पेय जल योजनाएं ठप
20 जून अब तक हिमाचल को 2031 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
हिमाचल में अब तक 57 लैंडस्लाइड, 63 फ़्लैश फ्लड और 31 क्लाउडबर्स्ट की घटनाएं
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की रिपोर्ट
चमोली जिले की नीति घाटी में एक बार फिर भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां बादल फटने जैसी घटना से तमक गांव में भारी नुकसान हुआ है, बुधवार देर रात करीब 12 बजे हुई इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. तमक गांव में तबाही बादल फटने से तमक गांव में एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे परिवार बेघर हो गया है. इसके साथ ही, सेब के बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की आजीविका पर संकट आ गया है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
दिल्ली: भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव देखा गया. Photo एमबी रोड का है.
बागपत में भाकियू में इस उबाल के पीछे वजह थी स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली विभाग की छापेमारी की कार्रवाई. किसानों का कहना है—सरकार ने खुद वादा किया था कि किसानों को फ्री बिजली मिलेगी, लेकिन अब उल्टा बिजली महंगी हो रही है और छापे मारकर किसानों को डराया जा रहा है. भाकियू के नेता हरेंद्र दांगी ने माइक संभालते ही माहौल को और तपता दिया. खुले मंच से उन्होंने चेतावनी के तेवर में कहा—"हमें चाहे कुछ भी करना पड़े, करेंगे… अगर कहीं छापेमारी हुई या स्मार्ट मीटर लगाए गए तो जूतों से मार-मारकर अधिकारियों के बाल उखाड़ देंगे… मुख्यमंत्री ने कहा है बिजली फ्री है, फिर ये छापेमारी क्यों?"
हिमाचल प्रदेश: शहर में भारी बारिश के बाद शिमला के IGMC अस्पताल के पास भूस्खलन से 2 कारें क्षतिग्रस्त हो गई
उत्तर प्रदेश: भारी बारिश के बाद गाजियाबाद शहर में गौशाला अंडरपास में जलभराव हो गया.
यूपी में आज 65 जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, कुछ जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है.
देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है. दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, तो बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर हैं. गंगा किनारे बसे गांव पानी में डूबे हुए हैं. हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है नदियों में उफान है. उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर मैं संक्रमण के चलते हजारों की संख्या में मुर्गा और मुर्गियों की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. कई टीमों का भी गठन किया गया है. चिकन और अंडा बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है ताकि लोगों में किसी तरह का कोई संक्रमण न फैले.
रामपुर जनपद उत्तराखंड की सीमा से सटा है. काशीपुर क्षेत्रों में संक्रमण फैलने के चलते मुर्गी और मुर्गियों की मौत हुई है, अब इसी तरह का नजारा बिलासपुर तहसील में भी देखने को मिला यहां की कई पोल्ट्री फार्म में हजारों मुर्गियां मर चुकी हैं.
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज (14 अगस्त) सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में दिन में रात जैसा अंधेरा छाया है. आज मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली को छोड़कर पूरी दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट है.
कोकराझार (असम): भारी बारिश के बाद कोकराझार में बाढ़ जैसे हालात बने