देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले में बादल फटने की घटना के बारे में बात करते हुए कहा, "चमोली जिले में कल आई आपदा से लगभग 200 लोग प्रभावित हुए हैं. बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
देहरादून (उत्तराखंड): मसूरी के सर्कल ऑफिसर मनोज असवाल ने कहा, "सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है. कई जगहों पर मलबा जमा हो गया है, संबंधित विभाग बहाली पर काम कर रहे हैं, मसूरी में 1500-2000 यात्री फंसे हुए हैं, सभी सुरक्षित हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल धार जिले में पीएम मित्र पार्क के शिलान्यास के अवसर पर कपास उत्पादक किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी... खेतों में फिर से कपास बोया जाए और कपड़ा बनाया जाए, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्वदेशी अपनाओ' के मूल मंत्र को जोड़ा है.
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "...'एक पेड़ मां के नाम' पहल के लिए आज 72 देशों के राजदूत यहां पहुंचे हैं. आज का दिन ऐतिहासिक है. 'एक पेड़ मां के नाम' प्रधानमंत्री मोदी का दुनिया के लिए संदेश है.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में आज भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे सभी नदी नाले उफान पर है.
तेज बारिश और भूस्खलन से चंडीगढ़ मनाली फोरलेन भी समलेटू के पास बंद हो गया है.
गत रात चली इस बारिश में बिलासपुर जिला के लोगों में दहशत का माहौल बरकरार कर दिया है.
लोगों का कहना है कि ऐसी बारिश बिलासपुर में पहली बार देखी है.
आपको सूचित किया जाता है कि भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) द्वारा किसानों की फसल धान और बाजरा की खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.
आपसे विनम्र आग्रह है कि आप इस कार्यक्रम में पधारकर समाचार कवरेज के माध्यम से किसानों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने में सहयोग करे.
मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले पचोर तहसील क्षेत्र के करीब 70 गांवों के किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. किसान अपने-अपने गांवों से ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालते हुए पचोर मंडी पहुंचे और मंडी परिसर में प्रदर्शन करने के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसके पश्चात सभी किसान तहसील प्रांगण में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे.
किसानों का कहना है कि बीते वर्ष ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का ना तो बीमा क्लेम मिला और ना ही सरकार की ओर से मुआवजा राशि. वहीं, इस बार लौटते मानसून की अंतिम बारिश ने पककर खड़ी सोयाबीन की फसल को चौपट कर दिया. बावजूद इसके प्रशासन ने अब तक कोई सर्वे नहीं कराया.
डिब्रूगढ़, असम: डिब्रूगढ़ शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई
उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात दो जगह- कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है. हादसे में पांच लोगों को लापता होने की जानकारी सामने आ रही है, जिनमें से 2 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है और तीन लोगों की तलाश अभी जारी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जांच में मवेशियों के नुकसान की भी बात सामने आई है.
सहारनपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां यमुना नदी में दो शव तहरते हुए मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि ये शव हाल ही में उत्तराखंड में आई बाढ़ की वजह से तेज बहाव में बहकर यहां तक पहुंचे हैं. थाना मिर्जापुर क्षेत्र के अकबरपुर बांस और कस्बागढ़ के पास नदी में स्थानीय लोगों ने महिला और युवक का शव तहरते हुए देखा. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को बीते दिनों बड़ी उमस और गर्मी से राहत मिलने लगी है. 3 से 4 दिन की बारिश के बाद यह सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा, जिसके बाद एक बार फिर यूपी वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि नवरात्रि के बाद से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि उसके बाद से ठंड की शुरुआत का समय करीब आएगा. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के करीब 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है, जबकि पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से तीव्र दौर होने की संभावना है.
मॉनसून की विदाई का वक्त आ गया है और इस दौरान आंधी-बारिश की एक और खेप भी देखने को मिल रही है. कल काफी दिनों के बाद दिल्ली NCR में बारिश हुई, जिससे गर्मी का असर भी कुछ हद तक कम हुआ. वहीं यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी बारिश के आसार दिख रहे हैं.