मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि अमरावती के विकास का लाभ सबसे पहले उन किसानों को मिलना चाहिए जिन्होंने राजधानी के लिए अपनी जमीन कुर्बान की.
सचिवालय में उनकी अध्यक्षता में आयोजित 53वीं राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) की बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि "किसानों को ग्रीनफ़ील्ड राजधानी शहर के साथ-साथ विकास करना चाहिए."
सीआरडीए ने अमरावती में 212 करोड़ रुपये की लागत से राजभवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिसका निर्माण कृष्णा नदी के तट पर अमरावती सरकारी परिसर के एक हिस्से के रूप में किया जाएगा.
बुधवार देर रात एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में नायडू ने कहा, "हमने राजधानी शहर के निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिए हैं. अमरावती के विकास का लाभ सबसे पहले उन किसानों को मिलना चाहिए जिन्होंने राजधानी के लिए अपनी जमीन कुर्बान की."
इंदौर-उज्जैन रोड पर प्रस्तावित ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के विरोध में आज बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और विरोध स्वरूप ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. यह रैली हातोद से शुरू होकर कलेक्टर कार्यालय तक जाएगी, जहां किसान अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का शुभारंभ हुआ. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. राष्ट्रीय एकता शिविर में विभिन्न 17 राज्यों से 200 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं और शिविर का थीम ‘यूथ फॉर माई भारत’ रखा गया है.
कल 10 अक्टूबर को दोपहर 1.45 बजे चंडीगढ़ में किसान भवन में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) द्वारा एक अति-महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. आप से विनम्र निवेदन है कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस को जरूर कवर करें.
सधन्यवाद
अभिमन्यु कोहाड़
सदस्य, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक)
लखीमपुर में किसानों को अपनी SUV गाड़ी से कुचलकर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली त्यौहार मनाने के लिए लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी.
कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक लखीमपुर खीरी मे रहने की इजाजत दी है.
इजाजत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आशीष मिश्रा ऊर्फ मोनू 22 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी छोड़ देंगे.
त्योहारों का सीजन चल रहा है और दिवाली और सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के दौरान ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है. क्योंकि दिल्ली मुंबई और देश के अन्य बड़े शहरों में रहने वाले यूपी बिहार के लोग दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घरों को आते हैं. त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इसी घड़ी में भारतीय रेलवे नई दिल्ली और पटना के बीच दो जोड़ी स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन आज से कर रही है. इन ट्रेनों के परिचालन से दिल्ली से यूपी होते हुए बिहार जाने वालों के लिए काफी आसानी होगी.
चमोली जनपद में तीन दिनों तक चली बारिश और ऊंचाई वाले इनेलो में भारी बर्फबारी के बाद आज मौसम ने करवट ली और चटक धूप ने लोगों को राहत पहुंचाई. भारत-चीन सीमा माना पास के समीप के क्षेत्र में जबरदस्त हिमपात हुआ है, जहां तीन फीट से अधिक मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. सड़कें और जमीन पूरी तरह बर्फ की आगोश में हैं, जिससे सड़क मार्ग का पता लगाना मुश्किल हो गया है.
रांची: झारखंड में इस साल एक दशक में सबसे तेज़ मानसून देखने को मिला, जिसने पूरे राज्य में तबाही मचा दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जून और सितंबर के बीच भारी बारिश और उससे जुड़ी आपदाओं ने कम से कम 458 लोगों की जान ले ली, हज़ारों घरों को नुकसान पहुंचा और कृषि भूमि को तबाह कर दिया. विभिन्न राज्य विभागों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बिजली गिरने से 186 लोगों की मौत हुई, जबकि 178 लोग बारिश से जुड़ी घटनाओं में डूब गए. बाकी मौतें बाढ़, भूस्खलन और घर गिरने से हुईं. (पीटीआई)
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के बाढ़ प्रभावित किसानों की दुर्दशा को अनदेखा करते हुए 'अधूरे' नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. सपकाल ने कहा, "जबकि महाराष्ट्र में किसान भारी बारिश और बाढ़ से तबाह हैं, प्रधानमंत्री ने आज एक अधूरे हवाई अड्डे की परियोजना का उद्घाटन करके अपनी प्रचार-प्रसार की सनक को पूरा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा." (पीटीआई)
भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर, महाराष्ट्र सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभावित किसानों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में अपना एक दिन का वेतन जमा करने का निर्देश दिया है.
बुधवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) के अनुसार, राज्य प्रशासन ने आईएएस, आईपीएस और राज्य कैडर के अधिकारियों सहित राज्य सेवाओं के सभी कर्मचारियों को अक्टूबर में एक दिन का वेतन सीएमआरएफ में जमा करने का निर्देश दिया है.
इस कोष का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों और अन्य लोगों के लिए राहत और पुनर्वास उपायों का समर्थन करना है। जो कर्मचारी व्यक्तिगत कारणों से योगदान करने में असमर्थ हैं, वे अपने संबंधित कार्यालयों में लिखित अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं.
केदारनाथ, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में ताजा बर्फबारी देखी गई.
जामनगर के ध्रोल तालुका में नवरात्रि के दौरान हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. ध्रोल के खिजड़िया, जारिया मानसर समेत कई गांवों में मूंगफली और कपास की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. साल भर मेहनत से उगाई गई फसल के नुकसान से किसान परेशान हैं. किसानों ने खेत में ही मूंगफली जलाकर विरोध जताया है. उनका कहना है कि फसल इतनी खराब हो गई है कि बाजार में बेचने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. इसके अलावा, यह क्षेत्र कृषि मंत्री राघवजी पटेल का होने के बावजूद, उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे किसान नाराज हैं.
चारधाम यात्रा फिर रफ्तार पकड़ गई है. बारिश और बर्फबारी के बावजूद यात्रियों में भारी उत्साह बना हुआ है. केदारनाथ यात्रा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार को यहां श्रद्धालुओं की संख्या 16 लाख 52 हजार के पार पहुंच गई, जबकि अभी धाम कपाट बंद होने में 14 दिन का समय बचा है. वर्ष 2024 में पूरे यात्राकाल में 16 लाख 52 हजार 76 यात्री केदार दर्शन के लिए पहुंचे थे.
यूपी के बांदा में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है, आलम यह है एक एक बोरी खाद के लिए किसान तरस रहे हैं, खाद का संकट किसानों के लिए आफत बना हुआ है, सुबह से ही खाद केंद्रों में लंबी लंबी लाइन लगाने को किसान मजबूर हैं, जिससे प्रशासनिक दावों को पोल खुलती नजर आ रही है. उसी क्रम एक बुजुर्ग किसान जो बीते कई दिनों से सुबह से रात तक लाइन में लगे रहे, फिर भी खाद नही मिली, जिससे उनका धैर्य टूट गया और वो लाइन में ही लगे रहने के बावजूद रो पड़े, आसपास मौजूद किसानों ने उन्हें समझाया, जिसका वीडियो मौके से किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बन गया. इतना ही नही मौके पर पहुंचे मंडी के अफसरों से किसानों की वहस भी हुई, वही प्रशासन का दावा है कि खाद पर्याप्त है, सभी किसानों को दी जाएगी, लेकिन कब यह किसान भी नही जानते???
सैंथिया, बीरभूम (पश्चिम बंगाल): शहर के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा.
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: 'दीपोत्सव 2025' से पहले अयोध्या में 'राम की पैड़ी' की सफाई की जा रही है.
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी ज़िले के गांवों में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों को सड़क किनारे तिरपाल के तंबुओं में रहते देखा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदलने लगी है. बीते कुछ दिन से हो रही बारिश से अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. यूपी में अब सर्दियों ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम के दौरान ठंड महसूस की जा रही है. मौसमी गतिविधियों को देखते हुए माना जा रहा है कि दिवाली तक अच्छी-खासी ठंड की शुरुआत होगी.