Agriculture News Live Updates: पन्ना के किसान की चमकी किश्मत, मिले एक साथ 5 नग छोटे-बड़े हीरे

क‍िसान तक Nov 9, 2025, Updated Nov 9, 2025, 11:42 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है.

उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आगाज हो गया है. वहीं महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Nov 9, 2025, 11:42 AM (5 घंटे में)

पन्ना के किसान की चमकी किश्मत, मिले एक साथ 5 नग छोटे-बड़े हीरे

Posted by :- Sandeep kumar

मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा धरती से कब किसकी किश्मत चमक जाए इसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है. कुछ इसी प्रकार सिरस्वाहा गांव के किसान ब्रजेंद्र कुमार शर्मा के साथ हुआ है, जिन्हें एक साथ 5 नग छोटे बड़े हीरे मिले हैं. जिनका वजन 0.74, 2.29,0.77,1.08 एवं 0.91 कैरेट है. जिनका टोटल वजन 5.79 कैरेट है, किसान ने अपने 6 साथियो के साथ मिलकर सिरस्वाहा गांव में निजी भूमि में खदान लगाई थी. लेकिन छः माह की मेहतन के बाद आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें एक साथ 5 नग हीरा मिलने से किश्मत बदल गई. 

Nov 9, 2025, 11:19 AM (5 घंटे में)

यूपी के उन्नाव में खाद की किल्लत, कालाबाजारी बाजारी कर रहे दुकानदार

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी के उन्नाव में लगातार खाद की कमी ले चलते किसानो को उसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. इसी बीच खाद की कालाबाजारी करने ने DAP /IFFCO की खाद में मिलावट कर खाद को बज़ारो में उचे दामों में बेच रहे है.  औधोगिक क्षेत्र में खाद में मिलावट करने वाले एक ऐसे गैंग का भांडाफोड़ हुआ जो खाद की जमाखोरी कर उसमें मिलावट कर बाजारों में बेचा करते थे. मौके से पुलिस ने दो सैकड़ों खाद की बोरिया, दो पिकअप लोडर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जो खाद बोरी की जमाखोरी कर उसमे मिलावट कर उसे बज़ारो बेच रहे थे. 
 

Nov 9, 2025, 10:54 AM (5 घंटे में)

10 नवंबर को ओडिशा दौरे पर शिवराज सिंह चौहान, मिलेट्स को देंगे प्रोत्साहन

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 नवंबर को ओडिशा दौरे पर

मिलेट्स को प्रोत्साहन देने के लिए "मंडिया दिबासा" कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे शिवराज सिंह 

शिवराज सिंह की अध्यक्षता में पीएम धन धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन और राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति पर होगी चर्चा

किसानों के साथ फील्ड विजिट और संवाद भी करेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह

Nov 9, 2025, 10:37 AM (4 घंटे में)

PM फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार किसानों के खातों में पैसा भेजेंगे PM मोदी

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं.

इस दौरान पीएम राज्य को 8260 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे.

साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये की राशि भी जारी करेंगे.

कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे एफआरआई पहुंचेंगे, जहां 11:45 बजे वे राज्य के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

इसके बाद 12:05 बजे वे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे और 12:30 बजे राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.

Nov 9, 2025, 10:02 AM (4 घंटे में)

झारखंड में 3 दिनों में तेजी से गिरेगा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

पिछले एक सप्ताह से लगातार राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का असर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में 9 से 14 नवंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.

इस दौरान राज्य में अगले तीन दिनों तक यानी 9, 10 और 11 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हाेगी. इसके बाद अगले दो दिनों तक यानी 12 और 13 नवंबर तक तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

Nov 9, 2025, 9:38 AM (3 घंटे में)

यूपी में पछुआ हवाएं बढ़ा रही ठंड, पारा लुढ़कने से रातें सर्द

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह-शाम सर्द हवाएं बह रही हैं। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. भोर में कोहरे की चादर भी छाने लगी है. सर्दी भी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है. आलम ये है कि कई जिलों में लोगों ने रात में कंबल-रजाई का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. 

Nov 9, 2025, 9:22 AM (3 घंटे में)

दिल्ली में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पहुंचा

Posted by :- Sandeep kumar

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह से ही स्मॉग की हल्की परत छाई रही. इस बीच न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है. सर्दी के शुरुआती संकेत के बीच यह तापमान राजधानी के लिए मौसम में अचानक आए बदलाव का संकेत दे रहा है.

Nov 9, 2025, 8:55 AM (3 घंटे में)

सेबी की अपील, 'डिजिटल गोल्ड' में लेनदेन के संबंध में लोग बरतें ये सावधानी

Posted by :- Sandeep kumar
Nov 9, 2025, 8:33 AM (2 घंटे में)

दिल्ली के कई इलाकों में छाई कोहरे की चादर, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: लोधी रोड के आसपास के इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इलाके का AQI 377 पर है जो 'बेहद खराब' श्रेणी में है.

Nov 9, 2025, 8:12 AM (2 घंटे में)

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में जोर पकड़ रही ठंड, इन 4 राज्यों में होगी बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

मौसम विभाग ने आज देश के चार राज्यों में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने से ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. अगले 6 से 7 दिनों में यहां रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.