Agriculture News Live Updates: जीएसटी में कटौती के बाद हेरिटेज फूड्स ने डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की, 22 सितंबर से होंगी लागू

क‍िसान तक Sep 19, 2025, Updated Sep 19, 2025, 10:51 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Sep 19, 2025, 10:51 AM (5 घंटे में)

जीएसटी में कटौती के बाद हेरिटेज फूड्स ने डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की, 22 सितंबर से होंगी लागू

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: डेयरी कंपनी हेरिटेज फूड्स ने गुरुवार को कहा कि सरकार द्वारा डेयरी उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के फैसले के बाद वह अपने सभी उत्पादों की कीमतों में कटौती करेगी. कंपनी ने कहा कि वह 22 सितंबर से प्रभावी त्योहारी सीजन से पहले जीएसटी परिषद द्वारा दरों को युक्तिसंगत बनाने का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को देगी. हेरिटेज फूड्स ने लंबे समय तक उपयोग में आने वाले यूएचटी दूध के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी की है, जबकि ताजा दूध की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी क्योंकि इस श्रेणी को जीएसटी से छूट प्राप्त है, कंपनी ने एक बयान में कहा.

Sep 19, 2025, 10:08 AM (5 घंटे में)

बीड़ में बारिश से हजारों एकड़ फसल डूबीं, मुआवजे की मांग पकड़ रही जोर

Posted by :- Nayan tiwari

हाल ही में हुई भारी बारिश ने बीड ज़िले को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिले के 15 मंडलों में भारी बारिश दर्ज की गई है और हजारों हेक्टेयर फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. बारिश ने उनके पेट भरने लायक घास भी छीन ली है और सरकार से तुरंत मुआवजे की मांग जोर पकड़ रही है.
 

Sep 19, 2025, 9:32 AM (4 घंटे में)

यूपी में कम हुई बारिश की रफ्तार, अब गर्मी-उमस के लिए रहिए तैयार

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब थोड़ा कमजोर हुआ है. आईएमडी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. इसी क्रम में 19 सितंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश होने के आसार जताए गए हैं. हालांकि इस दौरान प्रदेश में कही भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. इसके साथ ही 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का आसार है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. 

Sep 19, 2025, 9:12 AM (4 घंटे में)

ओडिशा के मयूरभंज में बंगाल के कारीगर अनूठी थीम पर बना रहे दुर्गा पूजा पंडाल

Posted by :- Sandeep kumar

मयूरभंज, ओडिशा: पश्चिम बंगाल के कारीगर 2025 के दुर्गा पूजा उत्सव से पहले एक अनूठी थीम पर आधारित बारीपदा में दुर्गा पूजा पंडाल बना रहे हैं. 

Sep 19, 2025, 8:46 AM (3 घंटे में)

आज भी बरसात को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट जारी

Posted by :- Sandeep kumar

बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. इस साल मॉनसून ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत कई राज्यों में तबाही ला दी है. जाते-जाते मानसून रुला रहा है. उत्तराखंड में मौसम की चेतावनी की खबर सुनते ही लोग सिहर उठते हैं, तो वहीं बिना वार्निंग के अचानक आसमानी आफत इंसानों की जिंदगियां बहा ले जाते हैं. उत्तराखंड में मॉनसून ने जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाया है. आज भी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन सकती है.

Sep 19, 2025, 8:17 AM (3 घंटे में)

हरिद्वार में भारी बारिश का कहर, मनसा देवी की पहाड़ी पर हुए 3 भूस्खलन

Posted by :- Sandeep kumar

हरिद्वार, उत्तराखंड: डीएम मयूर दीक्षित ने कहा, "इस बार भारी बारिश के कारण मनसा देवी की पहाड़ी पर 3 भूस्खलन हुए हैं... इस संबंध में, हमने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग में सचिव को एक पत्र भेजा था. उनके द्वारा एक टीम भेजी गई थी. 

Sep 19, 2025, 7:50 AM (2 घंटे में)

झारखंड में आज गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

झारखंड में 19 सितंबर को गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गयी है. आईएमडी के मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है. कहा है कि झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. कुछ जगहों पर वर्षा भी होगी.

Sep 19, 2025, 7:23 AM (2 घंटे में)

यूपी में 14 IAS अफसरों के तबादला, मुकेश कुमार बने पशुपालन विभाग के मुख्य सचिव

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी में 14 IAS अफसरों के तबादले, मुकेश कुमार मेश्राम को प्रमुख सचिव पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग बनाया गया है.

Sep 19, 2025, 7:10 AM (2 घंटे में)

दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में उमस भरी गर्मी है, जबकि पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने मॉनसून की वापसी के संकेत दिए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश हो रही है.