संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी. मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान Ditwah लगातार उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और इसका असर तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मौसम पर साफ दिखने लगा है. उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.
धार जिले के खलघाट टोल प्लाज़ा पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों का विशाल धरना शुरू हो गया है. देर रात 4:30 बजे हनुमान चालीसा पाठ के साथ आंदोलन की शुरुआत हुई और सुबह तक धार, खंडवा, खरगोन और बड़वानी ज़िलों से हजारों किसान शांतिपूर्ण तरीके से पहुंच चुके थे. किसानों ने टोल पर ट्रैक्टर खड़े कर फोरलेन का एक हिस्सा बाधित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पहले से तैयार डायवर्जन प्लान लागू कर यातायात को संभाला. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन लगातार किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार आकर उनकी मांगों पर चर्चा नहीं करती, धरना इसी तरह जारी रहेगा.
लखनऊ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद और उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा बैठक की.
बिजली संशोधन बिल और अपनी बाकी मांगो को लेकर आज किसानों ने अमृतसार के डीसी को मांग पत्र दिया. इस मौके सरवन सिंह पंधेर किसान नेता का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कवर रहे है चाहे वो बिजली का निजीकरण हो या फिर संभु और खनोरी बॉर्डर पर उनके नुकसान की बात हो उनकी मांगें मानी नहीं गई. लेकिन ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा. 5 तारीख को रेल जाम कर सरकार को चेताने की कोशिश की जाएगी और इसके बाद 17 और 18 को डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार का कोई नुमाइंदा किसानों से बात करना चाहे तो आ सकता है. उसके बाद रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों पर बना डीप डिप्रेशन (साइक्लोनिक स्टॉर्म दितवाह का बचा हुआ हिस्सा) पिछले 6 घंटों में 05 kmph की स्पीड से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ा और आज, 01 दिसंबर 2025 को 08:30 बजे IST पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर, लैटिट्यूड 12.8°N और लॉन्गीट्यूड 80.6°E के पास, चेन्नई (भारत) से लगभग 50 km पूर्व-दक्षिण-पूर्व में, पुडुचेरी (भारत) से 130 km उत्तर-पूर्व में, कुड्डालोर (भारत) से 150 km उत्तर-पूर्व में, नेल्लोर (भारत) से 200 km दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था. उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों से डीप डिप्रेशन के केंद्र की कम से कम दूरी लगभग 40 km है.
इसके अगले 12 घंटों में धीरे-धीरे उत्तर की ओर उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पैरेलल आगे बढ़ने और कमज़ोर होकर डिप्रेशन में बदलने की बहुत संभावना है. यह सिस्टम आज, 01 दिसंबर की दोपहर तक चेन्नई तट से कम से कम 30 km की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित होगा.
इस सिस्टम पर चेन्नई और श्रीहरिकोटा में डॉप्लर वेदर रडार (DWR) द्वारा नज़र रखी जा रही है.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि सत्ता पक्ष ने संसद को हाईजैक कर लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के मुद्दों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार सिर्फ अपने ही मुद्दों पर चर्चा कर रही है. विपक्ष के किसी भी मुद्दे को लिस्ट ऑफ बिजनेस में जगह नहीं दी गई है. सभी विपक्षी दल चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा चाहते थे, लेकिन सरकार का अपना ही एजेंडा चल रहा है.
लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश हो गए हैं. हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ये बिल पेश किए. वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कहा है कि विपक्ष को अपनी रणनीति बदलनी चाहिए. मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हूं कि परफॉर्म कैसे करना चाहिए. पीएम मोदी ने विपक्ष संसद को चलने देने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी दल हो, नई पीढ़ी के सांसद जो पहली बार सदन आए हैं उन्हें बोलने का अधिकार मिलना चाहिए. सदन को उनके अनुभवों का लाभ मिलना चाहिए.
किसान परिवार की बेटी संग लिए सात फेरे ओलंपियन रवि दहिया ने आज हुई शादी
रवि दहिया ने कहा बेटी ही सबसे बड़ा दहेज इस से बड़ा कुछ नहीं
साधारण और सिंपल तरीके से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हई रवि दहिया की शादी
स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही बिलबिलान की रिचा संग परिणय सूत्र में बंधें ओलंपियन पहलवान
गांव नाहरी रहने वाले रवि दहिया की आज बिलबलान गांव में आज हुई शादी की रस्म
रवि दहिया ने कहा दहेज मुक्त की गई है शादी, एक रूपये लेकर लिया गया है रिश्ता
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह से सदन को बाधित करना ठीक नहीं है. तख्तियां लेकर आप लोग आ रहे हैं, यह उचित नहीं है. पूरी दुनिया में यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की सांसद सक्रिय रूप से चलती है और सभी सांसद इसमें भागीदारी अपनी अदा करते हैं. स्पीकर ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर वापस जाने की अपील की और कहा कि इस तरह हंगामा करना ठीक नहीं है. स्पीकर की अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज शुभारंभ हो रहा है और आपका स्वागत करना सदन के हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का विषय है. आपका मार्गदर्शन हम सबके लिए गर्व का विषय है. सदन के सभी सदस्यों की ओर से आपको बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. आपकी गरिमा की भी चिंता करेंगे. मर्यादा रखेंगे.
शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. स्पीकर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि संसद राष्ट्र की अपेक्षाओं, जन आकांक्षाओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति का सर्वोच्च मंच है. संसद का प्रत्येक सत्र हमें कर्तव्य-निष्ठा, संयम और लोककल्याण की उस प्रेरणा की ओर भी उन्मुख करता है, जो जनप्रतिनिधित्व की भावना को और गहन बनाती है. आशा है कि सभी माननीय सदस्य लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे और अपनी सक्रिय भागीदारी से इस सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी है. सदन हंगामे के लिए नहीं है. नारेबाजी के लिए पूरा देश खाली है. सदन में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को सुझाव देने के लिए तैयार हूं, कि परफॉर्म कैसे किया जाता है. हार की हताशा सदन में ना निकालें. विपक्ष अपनी रणनीति बदले. विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.
चेन्नई (तमिलनाडु): चेन्नई मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.
श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर: घाटी में शीतलहर जारी है. फोटो डल झील का है.
साल का आखिरी दिसंबर महीना कई बड़े बदलावों के साथ आज से शुरू हो गया है. पहले ही दिन एलपीजी यूजर्स को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, 1 दिसंबर 2025 से देशभर में LPG Cylinder Price कम कर दिए गए. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर दी है. अब ये सिलेंडर दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये,जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये सस्ता हो गया है.
संसद के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. संसद सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. इसके अलावा देश में चल रहे एसआईआर प्रक्रिया को लेकर घमासान मच सकता है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार का फोकस 14 विधेयक पास कराने की है. सरकार दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल संसद में पेश करेगी.
चेन्नई (तमिलनाडु): चक्रवात दितवाह के बाद शहर में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है.
आज से एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र
पांच दिवसीय सत्र में कुल चार बैठकें प्रस्तावित
इस सत्र में दो विधेयक लाएगी सरकार
पहला नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव से जुड़ा विधेयक और दूसरा दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक है
कांग्रेस की भी सरकार को घेरने की तैयारी
किसानों, कानून व्यवस्था, SIR और सरकार की कथित नाकामियों पर सदन के अंदर और बाहर आक्रामक रणनीति अपनाएगी कांग्रेस
आज सत्र के पहले दिन कांग्रेस कर सकती है प्रदर्शन
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार इलाके में AQI 'खराब' कैटेगरी में है.
भारत के दक्षिणी राज्यों में चक्रवात दित्वाह का असर देखा जा रहा है. तमिलनाडु सहित 3 राज्यों में भीषण बारिश का क्रम जारी है. चक्रवाती तूफान दित्वाह काफी रफ्तार से तमिलनाडु, पुडुचेरी , कर्नाटक और दक्षिणी आंध्र के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. समुद्री किनारे रहने वाले मछुआरों को भी खतरे वाले इलाके से दूर जाने के लिए कहा गया है. इस चक्रवात के चलते 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है