Agriculture News Live Updates: धार जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पाठ के साथ आंदोलन की शुरुआत

क‍िसान तक Dec 1, 2025, Updated Dec 1, 2025, 3:40 PM IST

संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान Ditwah लगातार उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और इसका असर तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मौसम पर साफ दिखने लगा है. उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है.

संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी. मौसम विभाग ने पूरे देश के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान Ditwah लगातार उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और इसका असर तमिलनाडु, पुदुच्चेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मौसम पर साफ दिखने लगा है. उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

Dec 1, 2025, 3:40 PM (5 घंटे में)

धार जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पाठ के साथ आंदोलन की शुरुआत

Posted by :- Sandeep kumar

धार जिले के खलघाट टोल प्लाज़ा पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों का विशाल धरना शुरू हो गया है. देर रात 4:30 बजे हनुमान चालीसा पाठ के साथ आंदोलन की शुरुआत हुई और सुबह तक धार, खंडवा, खरगोन और बड़वानी ज़िलों से हजारों किसान शांतिपूर्ण तरीके से पहुंच चुके थे. किसानों ने टोल पर ट्रैक्टर खड़े कर फोरलेन का एक हिस्सा बाधित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पहले से तैयार डायवर्जन प्लान लागू कर यातायात को संभाला. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन लगातार किसानों से बातचीत कर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश कर रहा है. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार आकर उनकी मांगों पर चर्चा नहीं करती, धरना इसी तरह जारी रहेगा. 

Dec 1, 2025, 2:40 PM (4 घंटे में)

CM योगी ने धान खरीद और खादों की उपलब्धता के संबंध में की समीक्षा बैठक

Posted by :- Sandeep kumar

लखनऊ (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद और उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा बैठक की. 

Dec 1, 2025, 2:12 PM (4 घंटे में)

बिजली संशोधन बिल और अपनी बाकी मांगो को सरवन सिंह पंधेर ने डीसी को लिखा पत्र

Posted by :- Sandeep kumar

बिजली संशोधन बिल और अपनी बाकी मांगो को लेकर आज किसानों ने अमृतसार के डीसी को मांग पत्र दिया. इस मौके सरवन सिंह पंधेर किसान नेता का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कवर रहे है चाहे वो बिजली का निजीकरण हो या फिर संभु और खनोरी बॉर्डर पर उनके नुकसान की बात हो उनकी मांगें मानी नहीं गई. लेकिन ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा. 5 तारीख को रेल जाम कर सरकार को चेताने की कोशिश की जाएगी और इसके बाद 17 और 18 को डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. अगर सरकार का कोई नुमाइंदा किसानों से बात करना चाहे तो आ सकता है. उसके बाद रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.

Dec 1, 2025, 1:37 PM (3 घंटे में)

सुस्त पड़ा चक्रवात दित्वाह, तेज हवाओं और बारिश की गति हुई धीमी

Posted by :- Sandeep kumar

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों पर बना डीप डिप्रेशन (साइक्लोनिक स्टॉर्म दितवाह का बचा हुआ हिस्सा) पिछले 6 घंटों में 05 kmph की स्पीड से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ा और आज, 01 दिसंबर 2025 को 08:30 बजे IST पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों पर, लैटिट्यूड 12.8°N और लॉन्गीट्यूड 80.6°E के पास, चेन्नई (भारत) से लगभग 50 km पूर्व-दक्षिण-पूर्व में, पुडुचेरी (भारत) से 130 km उत्तर-पूर्व में, कुड्डालोर (भारत) से 150 km उत्तर-पूर्व में, नेल्लोर (भारत) से 200 km दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था. उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों से डीप डिप्रेशन के केंद्र की कम से कम दूरी लगभग 40 km है.

इसके अगले 12 घंटों में धीरे-धीरे उत्तर की ओर उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पैरेलल आगे बढ़ने और कमज़ोर होकर डिप्रेशन में बदलने की बहुत संभावना है. यह सिस्टम आज, 01 दिसंबर की दोपहर तक चेन्नई तट से कम से कम 30 km की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित होगा.

इस सिस्टम पर चेन्नई और श्रीहरिकोटा में डॉप्लर वेदर रडार (DWR) द्वारा नज़र रखी जा रही है.

Dec 1, 2025, 1:08 PM (3 घंटे में)

शीतकालीन सत्र पर बोले गौरव गोगोई, कहा- सत्ता पक्ष ने संसद को किया हाईजैक

Posted by :- Sandeep kumar

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि सत्ता पक्ष ने संसद को हाईजैक कर लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के मुद्दों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार सिर्फ अपने ही मुद्दों पर चर्चा कर रही है. विपक्ष के किसी भी मुद्दे को लिस्ट ऑफ बिजनेस में जगह नहीं दी गई है. सभी विपक्षी दल चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा चाहते थे, लेकिन सरकार का अपना ही एजेंडा चल रहा है.

Dec 1, 2025, 12:33 PM (2 घंटे में)

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच निर्मला सीतारमण ने पेश की ये तीन बिल

Posted by :- Sandeep kumar

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक 2025 और सेंट्र्रल एक्साइज (संशोधन) विधेयक पेश हो गए हैं. हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ये बिल पेश किए. वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल भी पेश कर दिया है.

Dec 1, 2025, 12:13 PM (2 घंटे में)

विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत, बोले- उन्हें कैसे Perform करना चाहिए... मैं Tips देने के लिए तैयार हूं

Posted by :- Sandeep kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कहा है कि विपक्ष को अपनी रणनीति बदलनी चाहिए. मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हूं कि परफॉर्म कैसे करना चाहिए. पीएम मोदी ने विपक्ष संसद को चलने देने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी दल हो, नई पीढ़ी के सांसद जो पहली बार सदन आए हैं उन्हें बोलने का अधिकार मिलना चाहिए. सदन को उनके अनुभवों का लाभ मिलना चाहिए. 

Dec 1, 2025, 11:55 AM (2 घंटे में)

किसान परिवार की बेटी संग सात फेरे लिए ओलंपियन रवि दहिया, कहा- बेटी ही सबसे बड़ा दहेज

Posted by :- Sandeep kumar

किसान परिवार की बेटी संग लिए सात फेरे ओलंपियन रवि दहिया ने आज हुई शादी

रवि दहिया ने कहा बेटी ही सबसे बड़ा दहेज इस से बड़ा कुछ नहीं

साधारण और सिंपल तरीके से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हई रवि दहिया की शादी

स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही बिलबिलान की रिचा संग परिणय सूत्र में बंधें ओलंपियन पहलवान

गांव नाहरी रहने वाले रवि दहिया की आज बिलबलान गांव में आज हुई शादी की रस्म

रवि दहिया ने कहा दहेज मुक्त की गई है शादी, एक रूपये लेकर लिया गया है रिश्ता

Dec 1, 2025, 11:42 AM (एक घंटा में)

लोकसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, तख्तियां लेकर वेल में आ गए सदस्य

Posted by :- Sandeep kumar

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में आ गए. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह से सदन को बाधित करना ठीक नहीं है. तख्तियां लेकर आप लोग आ रहे हैं, यह उचित नहीं है. पूरी दुनिया में यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की सांसद सक्रिय रूप से चलती है और सभी सांसद इसमें भागीदारी अपनी अदा करते हैं. स्पीकर ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर वापस जाने की अपील की और कहा कि इस तरह हंगामा करना ठीक नहीं है. स्पीकर की अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

Dec 1, 2025, 11:17 AM (एक घंटा में)

PM मोदी ने राज्यसभा में किया सभापति का वेलकम, बोले- गरिमा और मर्यादा रखेंगे

Posted by :- Sandeep kumar

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज शुभारंभ हो रहा है और आपका स्वागत करना सदन के हम सभी सदस्यों के लिए आपका स्वागत करना गर्व का विषय है. आपका मार्गदर्शन हम सबके लिए गर्व का विषय है. सदन के सभी सदस्यों की ओर से आपको बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं. आपकी गरिमा की भी चिंता करेंगे. मर्यादा रखेंगे.

 

Dec 1, 2025, 11:07 AM (एक घंटा में)

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले स्पीकर ने एक्स पर किया पोस्ट, 'सार्थक योगदान दें सभी सदस्य'

Posted by :- Sandeep kumar

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. स्पीकर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि संसद राष्ट्र की अपेक्षाओं, जन आकांक्षाओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति का सर्वोच्च मंच है. संसद का प्रत्येक सत्र हमें कर्तव्य-निष्ठा, संयम और लोककल्याण की उस प्रेरणा की ओर भी उन्मुख करता है, जो जनप्रतिनिधित्व की भावना को और गहन बनाती है. आशा है कि सभी माननीय सदस्य लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे और अपनी सक्रिय भागीदारी से इस सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे.

Dec 1, 2025, 10:48 AM (31 मिनट में)

संसद के शीतकालीन सत्र पर बोले पीएम मोदी, कहा- राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी

Posted by :- Sandeep kumar

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रनीति के लिए सकारात्मकता जरूरी है. सदन हंगामे के लिए नहीं है. नारेबाजी के लिए पूरा देश खाली है. सदन में नकारात्मकता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को सुझाव देने के लिए तैयार हूं, कि परफॉर्म कैसे किया जाता है. हार की हताशा सदन में ना निकालें. विपक्ष अपनी रणनीति बदले. विपक्ष भी अपना दायित्व निभाए. देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.

Dec 1, 2025, 10:19 AM (3 मिनट में)

चेन्नई मौसम विभाग ने चक्रवात दित्वाह को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

Posted by :- Sandeep kumar

चेन्नई (तमिलनाडु): चेन्नई मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

Dec 1, 2025, 10:02 AM (14 मिनट पहले)

श्रीनगर की घाटी में कड़ाके की ठंड, शीतलहर जारी

Posted by :- Sandeep kumar

श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर: घाटी में शीतलहर जारी है. फोटो डल झील का है.

Dec 1, 2025, 9:38 AM (38 मिनट पहले)

सस्ता हो गया LPG Cylinder, दिल्ली से मुंबई तक घटे दाम

Posted by :- Sandeep kumar

साल का आखिरी दिसंबर महीना कई बड़े बदलावों के साथ आज से शुरू हो गया है. पहले ही दिन एलपीजी यूजर्स को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, 1 दिसंबर 2025 से देशभर में LPG Cylinder Price कम कर दिए गए. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर दी है. अब ये सिलेंडर दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये,जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये सस्ता हो गया है. 

Dec 1, 2025, 9:10 AM (एक घंटा पहले)

आज से संसद के शीतकालीन सत्र की होगी शुुरुआत, सरकार ये 14 बिल करेगी पेश

Posted by :- Sandeep kumar

संसद के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. संसद सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. इसके अलावा देश में चल रहे एसआईआर प्रक्रिया को लेकर घमासान मच सकता है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें होंगी. इस दौरान सरकार का फोकस 14 विधेयक पास कराने की है. सरकार दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल संसद में पेश करेगी. 

Dec 1, 2025, 8:43 AM (2 घंटे पहले)

चक्रवात दित्वाह का असर, तमिलनाडु में हो रही जोरदार बारिश

Posted by :- Sandeep kumar

चेन्नई (तमिलनाडु): चक्रवात दितवाह के बाद शहर में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है.

Dec 1, 2025, 8:24 AM (2 घंटे पहले)

आज से MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुऱू, किसानों, कानून व्यवस्था पर होगी चर्चा

Posted by :- Sandeep kumar

आज से एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र

पांच दिवसीय सत्र में कुल चार बैठकें प्रस्तावित

इस सत्र में दो विधेयक लाएगी सरकार

पहला नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव से जुड़ा विधेयक और दूसरा दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक है

कांग्रेस की भी सरकार को घेरने की तैयारी

किसानों, कानून व्यवस्था, SIR और सरकार की कथित नाकामियों पर सदन के अंदर और बाहर आक्रामक रणनीति अपनाएगी कांग्रेस

आज सत्र के पहले दिन कांग्रेस कर सकती है प्रदर्शन

Dec 1, 2025, 8:08 AM (2 घंटे पहले)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छाई स्मॉग की परत, 'खराब' कैटेगरी में पहुंचा AQI

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत छाई हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार इलाके में AQI 'खराब' कैटेगरी में है.

Dec 1, 2025, 7:52 AM (2 घंटे पहले)

चक्रवाती तूफान दित्वाह का असर, तीन राज्यों में तूफानी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

भारत के दक्षिणी राज्यों में चक्रवात दित्वाह का असर देखा जा रहा है. तमिलनाडु सहित 3 राज्यों में भीषण बारिश का क्रम जारी है. चक्रवाती तूफान दित्वाह काफी रफ्तार से तमिलनाडु, पुडुचेरी , कर्नाटक और दक्षिणी आंध्र के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. समुद्री किनारे रहने वाले मछुआरों को भी खतरे वाले इलाके से दूर जाने के लिए कहा गया है. इस चक्रवात के चलते 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है