पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा हो चुकी है. इस बार इस लिस्ट में कई गुमनाम और अनोखे नाम शामिल हैं, जिनमें जाने माने सेब किसान हरिमन शर्मा का नाम भी शामिल है. जब किसान तक ने उनसे बात-चीत की तब उन्होंने बताई अपनी कहानी... इस वीडियो में सुनिए हरिमन शर्मा की कहानी खुद उनकी जुबानी......