राजस्थान में दूर-दूर तक रेत ही रेत नजर आती है. पानी की भी बड़ी कमी राजस्थान में देखने को मिलती है. लेकिन क्या आप जानते है कि राजस्थान की शरीर जला देने वाली गर्मी में एक ऐसा फूल है. जो राजस्थानवासियों को गर्मी में सुकून देता है और ये फूल है रोहिड़ा (rohida flower). रोहिड़ा फूल को राजस्थान (rajasthan) का राज्य फूल भी कहा जाता है. राजस्थान के लोगों का कहना है कि इस फूल में कई खूबियां पाई जाती हैं. रोहिड़ा के फूल से नेचुरल डाई बनाई जाती है. इसकी लकड़ियों से लोग घरों में चारपाई और अन्य सामान बनाते हैं जो पीढ़ियों तक चलते हैं. साथ ही इसकी छाल कई तरह की बीमारियों में आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने के काम में आती है. आप भी जानिए इस वीडियो में रोहिड़ा फूल की खूबियों के बारे में..