क्या आप जानते हैं पटना की इस मंडी में लगती है केलों की बोली, देखें वीडियो
किसान तक
Dec 14, 2022,
Updated Dec 14, 2022, 8:00 AM IST
पटना के मुसल्लापुर बाजार समिति की इस मंडी में केले की बोली लगाई जाती है. मंडी से ही केला थोक में या फिर दुकान पर मिलता है. इस मंडी में केला कोलकाता, मद्रास, नौगछिया, हाजीपुर से आता है. इस वजह से कई बार किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ता है.