Marwadi Goat: बकरियों से जुड़ी सारी जानकारियों को आप तक पहुंचाने के लिए किसान तक ने शुरू की है एक खास सीरीज. जिसका नाम है बिंदास बकरी. बिंदास बकरी सीरीज में आज जानिए मारवाड़ी बकरियों (Marwadi Bakri) के बारे में. राजस्थान के बाड़मेर में सबसे ज्यादा बकरियां पाईं जाती हैं. ये बकरियां दूध और मांस के लिए पाली जाती हैं. बकरी पालन पर केंद्र सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है.