ये वीडियो पटना की सबसे पुरानी मंडी मुस्लहपुर हाट की है. इस मंडी में जन्म-मृत्यु का सब सामान बिकता है. करीब 4 बीघा से ज्यादा एरिया में ये मंडी स्थित है. सब्जी की दुकान, किराना और कपड़े के बाजार भी यहां मौजूद हैं. पटना की मुस्लहपुर हाट मंडी में शादी तक की भी खरीददारी की जाती है. मंडी के बारे में लोगों का कहना है कि अगर आप एक बार इस मंडी में आते हैं तो हर एक सामान की खरीददारी कर सकते हैं. ये बिहार की सबसे बड़ी मंडी भी है. इस मंडी में रोजाना लोगों की हजारों की तादात में भीड़ रहती है.इस वीडियो में जानें क्या है इस मंडी की खासियत.