पन्ना जिला देश दुनिया में जेम्स क्वालिटी के हीरो के लिए विख्यात है. यहां रातों-रात लोगों की किस्मत चमक उठती है. बीते दिनों यहां के एक आदिवासी मजदूर को करीब 80 लाख रुपये की कीमत का एक हीरा मिला था. वहीं एक बार फिर पन्ना के हीरा खदानों ने एक किसान और उसके साथियों की किस्मत चमका दी है. किसान दिलीप मिस्त्री और उनके तीन साथियों को 16 कैरेट 10 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है.