डॉग लवर्स को अक्सर एक से बढ़कर एक डॉग पालने का शौक होता है. हो भी क्यों ना, कुत्ते होते ही इतने प्यारे हैं. कुत्तों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. वहीं रॉटविलर डॉग की बात की जाए तो रॉटविलर डॉग अपने अटैकिंग के लिए जाना जाता है. अगर यह गुस्सा में हो तो किसी पर भी हमला कर सकता है फिर चाहे वह शेर ही क्यों न हो. ऐसा माना जाता है कि रॉटविलर प्राचीन रोम के ड्रोवर कुत्ते की नस्ल है. तीन से चार रॉटविलर एक शेर को भी मौत के घाट उतार सकते हैं. वहीं इसके बच्चे की कीमत 20 हजार रुपए तक होता है. यह पांच फिट तक कि ऊंचाई को आसनी से पार कर सकता है.