लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा से किसान तक ने किसान दिवस के मौके पर खास बात की. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले कई साल तक बीज रख लिए जाते थे, लेकिन अब हर साल बीज खरीदना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने जमीन की उर्वरता पर बात करते हुए कहा कि अब जमीन बंजर हो रही है, घास तक नहीं उगती है. जमीन की उर्वरता बनाए रखने के लिए कुछ करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार, वैज्ञानिक और किसानों को आपस में बात करनी चाहिए और उसी आधार पर पोलिसी बननी चाहिए