साई बाबा के एक भक्त ने शिरडी के साई मंदिर में 3 टन से भी ज्यादा केसर आम अर्पित किया. इसे मंदिर प्रशासन ने आम रस बनवाकर प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरण करवाया. साई बाबा प्रसादालय में प्रसाद भोजन की थाली में आम रस मिलने की खुशी साई भक्तों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.