आम की फसल पर बौर आने लगे हैं. ऐसे में कीटों का संक्रमण भी तेज हो गया है. कीटों के संक्रमण से आम की बागवानी करने वाले किसान पिछले कई साल से परेशान हैं. थ्रिप्स कीट को आम का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. हमारे संवाददाता धर्मेंद्र सिंह ने CISH के कीट वैज्ञानिक डॉ. हरिशंकर सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि थ्रिप्स कीट आंखों से दिखाई नहीं देता है. थ्रिप्स कीट लगने से आम के फल गिर जाते हैं. आम पर थ्रिप्स कीटों से दाग भी पड़ जाते हैं. इन कीटों से आम की फसल को नुकसान होता है.