How To Check Ghee Purity: घी हमारे खान-पान का वो हिस्सा है. जिसे हमारी दादी-नानी रोटी में भर-भर कर लगा कर देती हैं. वो पूरी कोशिश करती हैं कि हमारी डाइट में घी जरूर हो. हमारे देश में सदियों से अच्छी सेहत के लिए घी खाने और खिलाने की परंपरा रही है. सही मात्रा में घी खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. लेकिन आज बाजार में मिलावटी घी धड़ल्ले से बिक रहा है. जो सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते है. ऐसे में जानते हैं कि शुद्ध घी की पहचान कैसे करें. देखें किसान तक संवाददाता धर्मेंद्र सिंह की ये रिपोर्ट