बाढ़ में टापू बना मधेपुरा का यह सरकारी स्कूल, नाव पर बैठकर रोज स्कूल पहुंचते हैं छात्र और शिक्षक. बिहार के मधेपुरा जिले के कई प्रखंड में कोसी नदी का पानी फैलता जा रहा है. इससे बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. इससे सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रहा है क्योंकि उन्हें नाव पर सवार होकर स्कूल जाना पड़ रहा है.