खेती में किसान नई-नई तकनीक (technology) अपनाते हैं. जिससे उनको अच्छा मुनाफा हो.वहीं बिहार (bihar) के बिहिटा प्रखंड के रहने वाले अभिजीत सिंह प्राइवेट नौकरी छोड़कर पिछले एक दशक से अधिक समय से खेती कर रहे है. ये समूह के माध्यम (group farming) से बीज,खाद की दुकान चला रहे है. इनके समूह में क़रीब 11 लोग है, हर सदस्य को दुकान से साल का एक लाख़ रुपए तक की कमाई होती है. इसके साथ ही अभिजीत खेती से 6 से सात लाख रुपए तक की कमाई साल के करते है.