Green Lettuce Ki Kheti: देश में किसान अब ऐसी खेती की तरफ रुख कर रहे हैं जहां लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो. ऐसे ही एक किसान लखनऊ के गोसाईगंज के हैं, जो देसी सब्जियों की बजाए विदेशी सब्जियां उगा कर बेहतर कमाई कर रहे हैं. राकेश वर्मा विदेशी सब्जी ग्रीन लेटस की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें 8 से 10 गुना मुनाफा हो रहा है. वो लेटस की सीधे होटलों में सप्लाई करते हैं जिससे उन्हें अच्छा दाम भी मिलता है.