आपने मेले तो कई सारे देखे होंगे लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले में लगने वाला ये मेला सबसे अलग है. इसमें आए लड़के और लड़की को अपनी पसंद से लाइफ पार्टनर चुनने की छूट होती है. मेले में लड़के अपनी पसंद की लड़की को पान देकर शादी के लिए प्रपोज करते हैं. अगर लड़के का दिया हुआ पान अगर लड़की खा लेती है तो ये माना जाता है कि उसे वो युवक पसंद है और पति के रूप में स्वीकार कर लेती हैं. फिर आपसी रजामंदी से लड़का उस लड़की को अपने साथ लेकर घर चला जाता है. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी होती है. हालांकि यहां पर एक शर्त भी है कि उन्हें यह शादी आदिवासी परंपरा से करनी होगी और प्रकृति को अपना आराध्य देव मानना होगा. लेकिन खास बात ये भी है कि मेले में पसंद करने के बाद आप मना नहीं कर सकते. अगर आपने शादी से इनकार किया तो सजा भी मिलती है.