गंगा के जलस्तर में आए दिन बढ़ोतरी जारी है. वही पटना सदर के अंतर्गत आने वाले दियारा इलाके के क़रीब पांच से अधिक पंचायत के लोगों का जीवन ख़तरे में है. वहां के लोग हर दिन रोज़ी रोज़गार से लेकर जीवन यापन के लिए नाव के सहारे पटना आ रहे हैं. यह सफ़र साल के 365 दिन जारी है. वहीं यहां के लोगों का कहना है कि केवल जीवन बचाने की लड़ाई ही गंगा की धराओं के साथ नहीं है, बल्कि जीवन जीने का आधार खेती भी गंगा में समाहित हो चुकी है. दियारा का इलाका राजधानी पटनावासियों की सब्ज़ी से जुड़ी जरूरत को पूरा करता है.