2 अक्टूबर 1960 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने कहा था कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था के सिस्टम का एक ऐसा का प्राणी है जो रिटेल में हर चीज खरीदता है और उसे होलसेल में बेचता है. यहां तक कि उसे सामान को बाजार से ले जाने और लाने का किराया भी खुद देना पड़ता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी ने कहा था आज लगभग 80 साल से। अधिक का समय बीत चुका है. सरकार बदली नीतियां बदली हालात बदले यहां तक कि मौसम बदल गए पर कैनेडी की कही बात वर्तमान दौर में फिट बैठती हैं. आखिर क्यों नहीं बदले किसानों के हालात. देखिए स्पेशल रिपोर्ट