आप सबने दशहरी आम तो खूब खाए होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि दशहरी आम आता कहां से है और ये दशहरी नाम पड़ा कैसे? इसके पीछे एक कहानी है. दरअसल, लखनऊ से सटे काकोरी में एक पुराना गांव है, जिसका नाम है दशहरी. दशहरी गांव की खासियत ये है कि यहां एक ऐतिहासिक पेड़ है, जो करीब 200 साल पुराना है. वीडियो में देखिए इस पेड़ की पूरी कहानी