जलवायु परिवर्तन का असर कृषि पर ही नहीं बल्कि पशुपालन पर भी देखा जा रहा है. ज्यादा सर्दी या गर्मी के मौसम में पशुओं के दूध उत्पादन की क्षमता पर असर पड़ता है तो वहीं इन दिनों बेमौसम बारिश और अचानक गर्मी बढ़ने से पशुओं के दूध उत्पादन पर ही नहीं बल्कि उनकी प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. वेद भरत गंगवार ने किसान तक को बताया की जलवायु परिवर्तन का गंभीर असर पशुओं के दूध उत्पादन से लेकर मुर्गियों के अंडा उत्पादन पर पड़ रहा है. वहीं पशुओं के प्रजनन क्षमता पर भी इसके गंभीर असर दिखाई दे रहे हैं.