अगर आप चाइनीज फूड खा खाकर ऊब चुके हैं, तो अब करें बिहारी फूड (Bihar Food) ट्राई. यकीनन आपके मुंह का टेस्ट बदलने में देर नहीं लगेगी. दरअसल बिहार (Bihar) की पहचान वहां की बोली के साथ-साथ वहां के स्वादिष्ट खाने से भी की जाती है. चलिए आज हम आपको इस वीडियो में बिहार के गांव के कुछ फेवरेट नाश्ते के बारे में बताएंगे. बिहार में ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड के मौसम में लोग लाई और गुड़ से बने लड्डू, रामदाना की मिठाई, लाई और गुड़ और चूड़ा का प्रयोग नाश्ते के रूप में खूब चाव से खाते हैं. पहले ये नाश्ता घर पर बनाया जाता था, लेकिन अब इसे बाजार में भी बेचा जा रहा है. इसे बनाना भी बेहद आसान है. देखिए ये वीडियो.