Bihar Agriculture University: किसान तक की टीम ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ आर.के. सोहाने से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जलवायु अनुकूल खेती को बढ़ावा देने पर BAU काम कर रहा है. साथ ही कहा कि अब धान की खेती में सीधी बुआई का चलन बढ़ रहा है और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके आगे उन्होंने बताया कि बिहार में मोटे अनाजों की खेती पर जोर भी दिया जा रहा है. बागवानी के लिए बिहार के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.