मॉनसून शुरू होते ही कई सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए थे. आलू प्याज टमाटर के भाव ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया था. हालांकि अब टमाटर के बाद प्याज के भाव में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्याज के भाव में बड़ी गिरावट आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर की मंडियों में प्याज के भाव कम हो गए हैं. प्याज का भाव 1050 रुपये क्विंटल तक गिर गया है.