झारखंड के खूंटी जिले की पहचान आज बदल रही है. एक दशक पहले तक यहां पर नक्सलवाद हावी था जिसके कारण लोग यहां से पलायन करते थे. जब अब धीरे-धीरे हालात बदल रहे हैं. यहां की फिजाओं में अब लेमनग्रास की खुशबू फैल रही है. खूंटी के लेमन ग्रास तेल की मांग विदेशों में भी हो रही है. लेमन ग्रास तेल (Lemon Grass Oil) निकालने के लिए एक यूनिट लगाई गई है. इसके अलावा दो डिस्टिलेशन यूनिट लगाने की तैयारी भी चल रही है. इस तरह से यहां पर लेमन ग्रास तेल का उत्पादन बढ़ेगा. इस वीडियो में देखें कि लेमन ग्रास का तेल कैसे निकाला जाता है.