Flood: बाढ़ या महामारी के दौरान पशुओं की मृत्यु होने से कई तरह की बीमारियों के चपेट में लोग आ जाते है. मरे हुए पशु की चपेट में लोग न आए. इसके लिए किसान या आम आदमी को पशुओं को रिहायशी इलाके से सौ से दो सौ मीटर दूर दफना देना चाहिए. वहीं दफ़नाने से पहले किसान को उस गढ़े में नमक और चुना का उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही जल के स्रोस या अन्य तालाब से भी दूर करना चाहिए. इसके अलावा भी एक्सपर्ट काफ कुछ सुझाव दिए. वो जानने के लिए देखिए ये वीडियो