UP News: 'यूपी एग्रीस योजना' को मिली मंजूरी, एग्रीकल्चर और फिशरीज सेक्टर में आएगा बड़ा बदलाव

UP News: 'यूपी एग्रीस योजना' को मिली मंजूरी, एग्रीकल्चर और फिशरीज सेक्टर में आएगा बड़ा बदलाव

UP Agriculture News: मुख्य सचिव ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक है. पौष पूर्णिमा के दिन यूपी एग्रीस के तहत विश्व बैंक, भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग (Economic Affairs Department) और उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जा रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश को देश के कृषि सेक्टर का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम (Photo-Kisan Tak)उत्तर प्रदेश को देश के कृषि सेक्टर का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jan 14, 2025,
  • Updated Jan 14, 2025, 5:02 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए ‘यूपी एग्रीस योजना’ के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत बुंदेलखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों की उत्पादकता बढ़ाने की पहल की जाएगी. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूपी एग्रीस परियोजना (उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट) का एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. समझौता ज्ञापन पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव और विश्व बैंक की ओर भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कौमे (Mr. Auguste Tao Kouame) ने हस्ताक्षर किए.

4 हजार करोड़ रुपये की परियोजना

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक है. पौष पूर्णिमा के दिन यूपी एग्रीस के तहत विश्व बैंक, भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग (Economic Affairs Department) और उत्तर प्रदेश सरकार के मध्य एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जा रहे हैं. यह लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की परियोजना है, जिसमें 3 हजार करोड़ रुपये विश्व बैंक से ऋण के रूप में प्राप्त होंगे. यह ऋण 35 वर्षों में चुकाया जाएगा और लगभग 7 वर्ष का इसमें मोरेटोरियम है.

यूपी के कई जिलों के किसानों की बदलेगी किस्मत

उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के 21 और बुंदेलखंड के 7 जिलों कुल 28 जनपदों में जहां उत्पादकता कम है, लागू की जाएगी. इन जिलों में उत्पादकता को बढ़ाकर राष्ट्रीय औसत तक ले जाने के प्रयास किये जाएंगे. 

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने किए हस्ताक्षर

मुख्य सचिव मनोज सिंह ने आगे कहा कि फिशरीज सेक्टर में असीम संभावनाएं हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस सेक्टर को भी योजना में शामिल किया गया है. इस सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी को जोड़ते हुए परिवर्तनकारी बदलाव किये जाएंगे.

फल एवं सब्जियों का 40 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन

उत्तर प्रदेश फल एवं सब्जियों का 40 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन करता है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए इन कृषि एवं बागवानी उत्पादों का विकसित देशों में निर्यात करने की जरूरत है. जेवर एयरपोर्ट के निकट एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग का क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जहां अन्य देशों के उत्पादों के ट्रीटमेंट, टेस्टिंग और पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. वहां से कारगो प्लेन के द्वारा बाहर के देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा.

विदेशों में एक्सपोर्ट करने की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि कारगो प्लेन के द्वारा उत्पादों को विदेशों में एक्सपोर्ट करने की व्यवस्था बनाने का देश में उत्तर प्रदेश का पहला प्रयास है. अभी तक उत्पादों को जलमार्गों अथवा पैसेंजर प्लेन में सामान (लगेज) के साथ भेजा जाता था. इस योजना में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाएं जुड़ रही हैं. वाराणसी में स्थित इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट का सेण्टर इसमें पार्टनर के रूप में कार्य कर रहा है.

उत्तर प्रदेश कृषि सेक्टर का प्रमुख केंद्र

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 'यूपी एग्रीस’ परियोजना, उत्तर प्रदेश को देश के कृषि सेक्टर का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसका असर न केवल प्रदेश की जीडीपी पर पड़ेगा, बल्कि इस सेक्टर से जुड़े प्रदेश की 60 फीसदी आबादी की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. कृषि में नए प्रयोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

उन्होंने इस परियोजना को मंजूरी प्रदान करने के लिए विश्व बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया और आश्वस्त किया कि परियोजना को प्रदेश में सुव्यवस्थित और सर्वोत्तम संभव तरीके से लागू किया जायेगा. विश्व बैंक और डीए के प्रतिनिधि इस परियोजना में उत्तर प्रदेश के साथ कार्य करने के लिए काफी उत्साहित थे.  उन्होंने कहा कि इस परियोजना में उत्तर प्रदेश की वह हर संभव मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें-

UP: महिला किसानों के लिए योगी सरकार बनाएगी मॉडल एफपीओ, जानिए कैसे बढ़ेगी आय

होम गार्डनिंग के शौकीन हैं तो लगाएं ये 4 पौधे, फूल नहीं पत्तियों में दिखती है गजब की खूबसूरती

Tree Fodder: सर्दियों में बकरियों को पेड़ों से निकला हरा चारा खि‍लाया तो होंगे ये फायदे, पढ़ें डिटेल


 

MORE NEWS

Read more!