ट्रैक्टर खरीदने के मामले में किसानों के मिलेजुले रुख का असर बिक्री दर में देखने को मिल रहा है. अक्टूबर में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, मासिक आधार पर बिक्री में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. धनतेरस और दिवाली के मौके पर नवंबर में बिक्री से आंकड़े बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, चालू वित्त वर्ष में ट्रैक्टर निर्यात में 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिससे यह 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है.
कुल मिलाकर इस साल अक्टूबर में 118,232 ट्रैक्टर बिके हैं. जबकि एक साल पहले यह संख्या 123,525 थी. हालांकि, ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन (TMA) के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर की बिक्री सितंबर 2023 में 96,934 से दोहरे अंक में थी.
दिग्गज ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2023 में 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,336 यूनिट बिक्री दर्ज की है. जबकि, एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 9 प्रतिशत गिरकर 12,642 यूनिट पर रही थी.
बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और विश्लेषकों ने बताया कि इस साल त्योहारी सीजन दो महीने का है और इसलिए अक्टूबर की बिक्री पिछले साल की तुलना में थोड़ी धीमी रही. हालांकि, धनतेरस और दिवाली की खरीदारी के चलते नवंबर में बिक्री बेहतर रहेगी.
ये भी पढ़ें - Sahara Refund Portal: सुब्रत रॉय का निधन, सहारा कंपनियों में फंसा 2.5 करोड़ लोगों का पैसा कौन देगा? जानिए
अक्टूबर 2023 में मासिक निर्यात 7,186 यूनिट रहा जो जून 2020 के बाद सबसे कम रहा है. अक्टूबर में ट्रैक्टर का प्रोडक्शन 94,438 यूनिट रहा है. जबकि, सितंबर 2023 में 90,688 और अक्टूबर 2022 में 86,856 यूनिट का प्रोडक्शन किया गया था. अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 5.88 लाख यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.11 लाख से 4 प्रतिशत कम है. इस वित्तीय वर्ष की पहली सात महीने की अवधि में प्रोडक्शन और निर्यात भी क्रमशः 6.27 लाख यूनिट रहा है, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.76 लाख यूनिट रहा और इस हिसाब से करीब 0.57 लाख यूनिट कम रहा है.