आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान चलाए गए मेरी माटी-मेरा देश अभियान में राजस्थान को सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए देश में तीसरा स्थान मिला है. नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की सीएस उषा शर्मा को इसके लिए पुरस्कार दिया गया. इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा के समापन के मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था. बता दें कि केन्द्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान ‘मेरी माटी-मेरा देश अभियान’ अभियान की शुरूआत की थी. इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पीएम ने पुरस्कार दिए हैं. प्रदेश को इस अभियान में तीसरा स्थान हासिल हुआ है.
अवॉर्ड समारोह में प्रधानमंत्री ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ मंत्रालयों और विभागों को आजादी का अमृत पुरस्कार प्रदान किए.
उल्लेखनीय है कि इन पुरस्कारों का चयन उच्च स्तर पर गठित एक समिति द्वारा किया गया है. इसके अनुसार 36 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में से 3 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रथम पुरस्कार जम्मू और कश्मीर को द्वितीय पुरस्कार गुजरात को दिया गया. तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से राजस्थान और हरियाणा राज्य को प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरस्कार विजेता राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और मंत्रालयों को बधाई दी.
ये भी पढे़ं- Rajasthan Assembly Elections 2023: कृषि मंत्री कटारिया 'ध्यान' में, चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कर्तव्य्-पथ पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर कर्तव्य पथ एक ऐतिहासिक महायज्ञ का साक्षी बन रहा है. पीएम ने इस दौरान देशभर से लाई गई मिट्टी को भारत कलश में डालकर तिलक लगाया. साथ ही उन्होंने वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा पीएम मोदी ने मेरा युवा भारत पोर्टल भी लॉन्च किया.
समापन अवर से पहले पीएम मोदी ने इस यात्रा की एक डिजिटल प्रदर्शनी भी देखी. मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देशभर के गांवों से साढ़े आठ हजार अमृत कलशों में मिट्टी भरकर दिल्ली लाई गई है. इसे कर्तव्य पथ के पास रखे भारत कलश में इकट्ठा किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: एक नवंबर से शुरू होगी खरीफ उपज खरीद, बनाए गए 873 खरीद केन्द्र
संस्कृति मंत्रालय ने इस मौके पर जानकारी दी कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अब तक दो लाख से ज्यादा कार्यक्रम हो चुके हैं. अभियान से जुड़ी चार करोड़ से ज्यादा सेल्फी भी इसकी वेबसाइट पर अपलोड हो चुकी हैं. इसीलिए यह सही मायनों में जन आंदोलन बन चुका है. इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओं के स्तर पर अब तक 2.33 लाख से ज्यादा शिलालेख की स्थापना की गई है.
उनमें आजादी के वीर शहीदों को याद किया गया है. ज्यादातर शिलालेख अमृत सरोवरों के पास लगाए गए हैं. मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देशभर में 2.63 लाख से ज्यादा अमृत वाटिकाएं भी बनाई जा चुकी हैं. इनमें करीब 24 लाख पौधे अब तक लगाए जा चुके हैं.