आज यानी सोमवार 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस है. इस खास दिन को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाते हैं. इस दिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के नाम से जाना जाता है. चूंकि चौधरी चरण सिंह खुद भी एक किसान थे और प्रधानमंत्री रहते हुए किसानों के मुद्दे को सबसे अधिक प्राथमिकता देते रहे, इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस की संज्ञा दी गई. इस खास दिन पर केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए खेती-बाड़ी के क्षेत्र में किए गए 12 कार्यों को गिनाया है.
केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों के लिए किए गए 12 बड़े कार्यों को उपलब्धि के रूप में गिनाया है. आइए जानते हैं सरकार ने किन-किन कार्यों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है.
- कृषि मंत्रालय का बजट वर्ष 2014-15 में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये से 5 गुना बढ़कर वर्ष 2024-25 में 81.22 लाख करोड़ हुआ जिससे खेती बनी आधुनिक और किसान हुए समृद्.
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3.46 लाख करोड़ रुपये के वितरण से किसानों का जीवन हुआ सुगम.
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिली 21.70 लाख करोड़ की आर्थिक मदद.
- सतत आय पहल के तहत किसानों को एमएसपी के लिए लगभग 22 लाख करोड़ के प्रावधान से किसानों का जीवन हुआ उज्जवल.
- प्रधानमंत्री-आशा योजना के अंतर्गत 35,000 करोड़ रुपये के प्रावधान से किसानों के लिए लाभकारी मूल्य मुनिश्चित किया गया.
- कृषि अवसंरचना कोष योजना के अंतर्गत एक लाख करोड़ रुपये के निवेश से किसानों को मिला वित्तीय लाभ,आधुनिक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 22 करोड़ तक की ऋण गारंटी.
- 109 उच्च उपज वाली और जलवायु-अनुकूल फसल किस्में जारी करने से किसानों का खर्च हुआ कम.
- 24.60 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण से किसानों की उपज को बढ़ावा मिला.
- प्रति ड्रॉप अधिक क्रॉप योजना से लगभग 95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सूक्ष्म सिंचाई के तहत कवर हुआ.
- 9,000 से अधिक FPO पंजीकृत, 23 लाख किसान लाभार्थी बने.
- ई-नाम पोर्टल पर 1410 मंडियों का पंजीकरण होने से कृषि क्षेत्र को मिली नई दिशा.
- नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत 15,000 महिला स्वयं महायता समूहों (एसएचजी) को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य, अब तक 1000 ड्रोन किए गए वितरित, 1,261 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान.
इन उपलब्धियों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कई दशकों पहले, चौधरी चरण सिंह जी ने खुद देश को बदलाव के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का रास्ता दिखाया था. केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास किसानों को सशक्त बनाना है. जब किसानों की उम्मति होगी, तो पूरे राष्ट्र की उन्नति तय है.
बता दें कि हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. यह दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाते हैं. कुछ साल पहले ही केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा था.