खाने में स्वाद और सेहत दोनों का बरकरार रहना बहुत जरूरी है. अक्सर लोग स्वाद के चक्कर में सेहत को भूल जाते हैं. जिसके कारण लोग आए दिन किसी न किसी बीमारी से जूझते रहते हैं. खासतौर पर ऐसे लोगों को पेट संबंधी समस्याएं अधिक होती हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि हम खाने में पोष्टिक आहार को शामिल करें. ऐसे में मिलेट एक बेहतर विकल्प है जिसका सेवन हर कोई आसानी से कर सकता है. यह न सिर्फ पौष्टिक है बल्कि कई बीमारियों को दूर करने में भी आपकी मदद कर सकता है. मिलेट की कई रेसिपी हैं. लेकिन आज हम जिस रेसिपी के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसे हम नाश्ते में आसानी से खा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी है वो डिश और क्या है उस डिश की रेसिपी.
आज हम कोदो मिलेट अप्पम डिश के बारे में जानेंगे. आपको बता दें कि अप्पम डिश साउथ की मशहूर डिशेज में से एक है. इस डिश को अधिकतर नाश्ते में खाया जाता है. ऐसे में अप्पम को और पोष्टिक बनाने के लिए आप इसे कोदो मिलेट के साथ बना सकते हैं. रेसिपी से पहले आइए जानते हैं क्या है कोदो मिलेट.
कोदो वैसे तो धान के पौधे की तरह दिखता है, लेकिन धान से अलग खास बात यह है कि कोदो की खेती में धान की तुलना में बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है. कोदो भारत के कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश में उगाया जाता है. इतना ही नहीं इसकी खेती देश के अलावा विदेशों में भी की जाती है. भारत के अलावा, कोदो फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका में उगाया जाता है. सभी प्रकार के मोटे अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
ये भी पढ़ें: Millet Recipe: इस ओणम मोटे अनाज के साथ बनाएं केरल के मशहूर पायसम, ये रही रेसिपी
कोदो अपने औषधीय गुणों के कारण हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसे अपनी डाइट में शामिल करने से कई समस्याओं से राहत मिल सकती है. प्रोटीन और फाइबर के गुणों के कारण इसमें फैट बिल्कुल भी नहीं होता है. इसके अलावा इसमें नियासिन, बी-सिक्स, फोलिक एसिड, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक जैसे कई खनिज भी पाए जाते हैं.