हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. यह पर्व मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का प्रतीक है और पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है. खास बात यह है कि इस बार यह पर्व पूरे 10 दिन तक चलेगा. लेकिन सबसे बड़ी बात जो इस बार नवरात्रि को और भी खास बना रही है, वह है मां दुर्गा का हाथी पर आगमन. वास्तव में, इस साल देवी दुर्गा का आगमन किसानों के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इस साल देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई हैं, जिसका मतलब है कि इस साल अच्छी बारिश होगी. और हम सभी जानते हैं कि किसानों के लिए बारिश कितनी महत्वपूर्ण होती है.
देवी पुराण के अनुसार, नवरात्रि की शुरुआत जिस दिन होती है, उसी दिन के आधार पर मां दुर्गा की सवारी तय होती है.
मां दुर्गा का हाथी पर आगमन अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार:
हाथी एक शांत, बलशाली और स्थिरता का प्रतीक है. इसलिए जब मां दुर्गा हाथी पर आती हैं, तो यह हर दृष्टिकोण से मंगलकारी समय का सूचक होता है.
शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होती है.
इन मुहूर्तों में घटस्थापना करने से पूजा का फल कई गुना अधिक होता है और माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि कृषि, समाज और राजनीति के लिए भी शुभ संकेत लेकर आया है. मां दुर्गा का हाथी पर आगमन यह दर्शाता है कि आने वाला समय देश और जनता दोनों के लिए खुशहाली और समृद्धि से भरा होगा. ऐसे में श्रद्धालु भक्त पूरी आस्था के साथ इस पर्व को मनाएं और मां दुर्गा से सुख-शांति और सफलता की प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें:
Crop Damage: गोवा में हाथी ने चौपट की केले, सुपारी और नारियल की फसल, अब किसानों को मिलेगा मुआवजा!
Paddy Crop: धान की फसल बर्बाद, किसान बेहाल, लगा रहे राहत की गुहार