प्रदूषण का कहर: हरियाणा में स्कूल बंद करने के आदेश, एनसीआर में आने वाले 14 शहरों के लिए बड़ी बैठक

प्रदूषण का कहर: हरियाणा में स्कूल बंद करने के आदेश, एनसीआर में आने वाले 14 शहरों के लिए बड़ी बैठक

देशभर में ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण का स्‍तर भी तेजी से बढ़ रहा है. एनसीआर में आने वाले हरियाणा के कई शहरों की हवा दूषित होने के चलते बच्‍चों की सेहत पर बुरा असर पड़ने की आशंका बनी हुई है. इसे लेकर चार जिलों में प्राइमरी कक्षा के बच्‍चों के लिए स्‍कूल बंद रखे गए है. इनकी पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी.

प्राइमरी कक्षा के बच्‍चों की ऑनलाइन होगी पढ़ाई. (सांकेतिक तस्‍वीर)प्राइमरी कक्षा के बच्‍चों की ऑनलाइन होगी पढ़ाई. (सांकेतिक तस्‍वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 17, 2024,
  • Updated Nov 17, 2024, 2:33 PM IST

हरियाणा में प्रदूषण और धुंध के कारण कई जिलों में हवा में प्रदूषण का स्‍तर बहुत बढ़ गया है. यही वजह रही कि 4 जिलों के प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इन स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा. इनकी पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. अभी गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिलों में इन बच्‍चों को स्‍कूल आने से मना किया गया है. एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर हैं. इसे देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को प्रदूषण और धुंध की स्थिति का आकलन करने के बाद छुट्टी पर फैसला लेने की छूट दी थी, जिसके बाद 4 जिलों में फैसला हुआ. अगर हालात और खराब हुए तो 10 और शहरों में स्कूल बंद किए जा सकते हैं. इनमें फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल जिले शामिल हैं.

इन शहरों में इतना दर्ज किया गया AQI

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेन्द्र पाल ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण रविवार सुबह विजिबिलटी घटकर 30 मीटर रह गई. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में रात के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

आंकड़ों के अनुसार, यहां का एक्यूआई 579 तक पहुंच गया है. इसके अलावा बहादुरगढ़ में 483, हिसार में 407, मुरथल में 349, जींद में 327, कैथल में 296, गुरुग्राम में 241 और कुरुक्षेत्र में 230 एक्यूआई दर्ज किया गया. प्रदेश का सबसे कम और सबसे अच्छा एक्यूआई पंचकूला में दर्ज किया गया, जबकि यहां का एक्यूआई 71 ही दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें - दिल्‍ली के प्रदूषण में पराली जलाने का मात्र इतना योगदान, हैरान कर देगा आंकड़ा, ऐसे हुई बड़ी गिरावट

दिल्‍ली में भी AQI 400 पार

वहीं, दिल्‍ली में भी खतरनाक प्रदूषण में लोग सांस लेने को मजबूर है. रविवार को यहां AQI 400 पार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया. यहां बीते कई दिनों से एक्‍यूआई 200 के पार दर्ज किया जा रहा है. बीच-बीच में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया. प्रदूषण गंभीर श्रेण में पहुंचने के बाद से राष्‍ट्रीय राजधानी और एनसीआर के कई इलाकों में GRAP-3 नियम लागू कर दिया गया है, जिसके बाद यहां कंस्‍ट्रक्‍शन और तोड़फोड़ के काम पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साथ ही वाहनों को लेकर भी सख्‍ती रहेगी, कई श्रेण‍ियों के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

बसों में BS-4 मॉडल डीजल बसें, इलेक्ट्रिक बसें चलाने की अनुमति होगी. इसके अलावा यहां भी प्राइमरी कक्षा तक के बच्‍चों को स्‍कूल ऑनलाइन पढ़ाएंगे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से हर घंटे अपडेट देने वाले ‘समीर ऐप’ के मुताबिक, आज सुबह 9 बजे AQI 429 था. वहीं, शनिवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 417 दर्ज किया गया था. मालूम हो क‍ि 0 से 50 के बीच का AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

MORE NEWS

Read more!