केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2025-26 पेश करने जा रही हैं. इस बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अतिरिक्त रकम जारी करने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच अब शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने बजट में लड़की बहन योजना, फसल बीमा योजना और युवाओं के कौशल विकास के लिए बजट की मांग की है, ताकि इन योजनाओं को व्यापक स्तर पर लागू करने में कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि महिला, किसान और युवा हमारे समाज के ये तीनों स्तंभ अटूट समर्थन के हकदार हैं. इसके अलावा एक्सपर्ट पीएम किसान सम्मान निधि, मरनेगा और कृषि कार्यों के लिए भी बजट में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता चुके हैं.
एजेंसी के अनुसार शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने मांग की है कि केंद्र सरकार आगामी केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी उभरती टेक्नोलॉजी के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करे. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल खेती कार्यों के लिए बन रही मशीनों में भी किया जा रहा है. इनमें ड्रोन, मौसम इंडीकेटर डिवाइस आदि शामिल हैं.
लोकसभा सांसद ने बयान में कहा कि एक मजबूत महाराष्ट्र एक मजबूत भारत के लिए महत्वपूर्ण है. राज्य की महायुति सरकार इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत के राज्यों में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति जीडीपी वाला महाराष्ट्र आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में भारत की यात्रा का पथप्रदर्शक बनने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा राज्य की क्षमताओं को अधिकतम करने के लिए हम केंद्र सरकार से बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती टेक्नोलॉजी के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह करते हैं, ताकि महाराष्ट्र भारत की इनोवेशन कैपिटल बन सके. बता दें कि 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी. लोकसभा सदस्य ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए अग्रणी पहलों के साथ अग्रणी है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज के ये तीनों स्तंभ अटूट समर्थन के हकदार हैं.
सांसद ने कहा कि हमारी पहलों में महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता के लिए लड़की बहन योजना प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों के लिए क्रांतिकारी 1 रुपये की फसल बीमा योजना और युवाओं के लिए व्यापक कौशल विकास कार्यक्रम भी प्राथमिकता में हैं. जैसा कि हम केंद्रीय बजट 2025 की ओर देखते हैं महाराष्ट्र इन क्षेत्रों के लिए मजबूत समर्थन की उम्मीद करता है ताकि स्थायी परिवर्तन हो सके.