दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में जहां बाहर का प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है, वहीं घर के अंदर की हवा भी उतनी ही दूषित हो सकती है. लेकिन राहत की बात यह है कि कुछ ऐसे पौधे हैं जो नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं और आपके घर की हवा को स्वच्छ बनाए रखते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कुछ पौधों के बारे में जो आपके घर को प्रदूषण से बचा सकते हैं.
जब बाहर की हवा जहरीली हो, तो घर के अंदर की हवा को शुद्ध रखना बेहद जरूरी हो जाता है. ये पौधे न सिर्फ वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि मन को शांति और आंखों को सुकून भी देते हैं. थोड़ी सी देखभाल और सही जगह पर रखने से आप अपने घर को एक ग्रीन ओएसिस बना सकते हैं जो प्रदूषण से राहत की सांस देता है. आज हम आपको ऐसे ही पांच पौधों के बारे में बताते हैं.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट, जिसे ‘मदर-इन-लॉज टंग’ भी कहा जाता है, सबसे आसान और प्रभावी इनडोर पौधों में से एक है. यह हवा में मौजूद टॉक्सिन्स जैसे फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथिलीन को सोखकर ऑक्सीजन छोड़ता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे यह बेडरूम के लिए परफेक्ट है.
एलोवेरा
एलोवेरा न सिर्फ त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है. यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक गैसों को फिल्टर करता है. इसे धूप वाली जगह पर रखें और कम पानी दें.
मनी प्लांट
मनी प्लांट न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि यह हवा से जहरीले तत्वों को निकालने में भी सक्षम है. यह पौधा विशेष रूप से बेंजीन, ज़ाइलिन और फॉर्मल्डिहाइड जैसे रसायनों को हवा से हटाता है. इसे देखभाल की बहुत जरूरत नहीं होती, इसलिए व्यस्त लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.
पीस लिली
पीस लिली अपने सुंदर सफेद फूलों के साथ घर को आकर्षक बनाती है और साथ ही हवा में मौजूद नमी और फफूंदी को भी कम करती है. यह पौधा इनडोर प्रदूषण को दूर रखने में बेहद असरदार है. इसे कम रोशनी में भी उगाया जा सकता है.
अरेका पाम
अरेका पाम न केवल घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि यह एक नैचुरल ह्यूमिडिफायर भी है. यह हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को हटाकर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है. इसे लिविंग रूम में रखना सबसे अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें-