Coconut Farming: नारियल के कितने निराले हैं रूप, खूब मशहूर हैं ये 5 किस्में, देखें PHOTOS

नॉलेज

Coconut Farming: नारियल के कितने निराले हैं रूप, खूब मशहूर हैं ये 5 किस्में, देखें PHOTOS

  • 1/6

दुनियाभर में नारियल की मांग और खपत काफी ज्यादा है. नारियल की खेती अपनी बहुमुखी प्रतिभा और औषधीय गुणों के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में लोकप्रिय है. आइए जानते भारत की पांच मशहूर नारियल किस्मों के बारे में.

 

 

 

 

  • 2/6

भारत में नारियल की बहुत सारी किस्मों को उगाया जाता है. इसमें सबसे आगे है वेस्ट कोस्ट टॉल नारियल. ये खास करके भारत में कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में उगाया जाता है. जो अपनी अधिक उपज के लिए जाना जाता है.

 

 

 

 

 

 

 


 

  • 3/6

दूसरा है ईस्ट कोस्ट टॉल नारियल. यह एक नारियल की लचीली किस्म है, जो मुख्य रूप से पूर्वी भारत के तटीय क्षेत्रों में उगाया जाता है. इस नारिय की खासियत ये है कि यह तेज हवा का भी सामना आसानी से कर लेता है.

 


 

  • 4/6

तीसरा है चौघाट ग्रीन ड्वार्फ नारियल. यह एक बेशकीमती बैना किस्म का नारियल है. यह मुख्य रूप से केरल में उगाया जाता है. वहीं इसकी खासियत इसकी स्वादिष्ट पानी है और उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व है.

 

 

 

  • 5/6

नारियल का चौथा सबसे शीर्ष पर है विशेष संकर किस्म केरा शंकर है. यह सबसे अधिक भारत के पश्चिमी तट पर पाया जाता है. यह अपने उच्च उपज और बेहतर गुणवत्ता के लिए जाना जाता है.

 

 

  • 6/6

पांचवा है चंद्र लक्ष, यह अपने विशेष स्वाद, बड़े और सजावटी आकार के लिए जाना जाता है. इसकी खेती सबसे अधिक केरल और कर्नाटक की तटीय क्षेत्रों में की जाती है.