Monsoon 2023: इस मॉनसून में महकेगा आपका गार्डन, उगा लें ये 5 फूल

नॉलेज

Monsoon 2023: इस मॉनसून में महकेगा आपका गार्डन, उगा लें ये 5 फूल

  • 1/6

अगर आप बागवानी के शौकीन हैं तो आपको पता ही होगा कि फूलों वाले पौधों की खूबसूरती हर मौसम में अलग-अलग होती है. कुछ पौधे गर्मी में, कुछ ठंड के मौसम में और कुछ बारिश में ठीक से बढ़ते हैं. बारिश के मौसम में फूलों की भरमार रहती है. मानसून का मौसम सभी प्रकार के पौधों को उगाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. ऐसे में ज़रा सोचिए कि बारिश का मौसम कितना खूबसूरत होगा जब आपके बगीचे में भी ढेर सारे रंग-बिरंगे फूल खिलेंगे. इसीलिए बागवानी करने वाले लोग बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश होने से पहले ही ये कुछ पौधे लगाकर अपने बगीचे को और भी सुंदर और हरा भरा बना सकते हैं.  

  • 2/6

अगर आप बारिश के मौसम में अपने बगीचे को रंग-बिरंगे फूलों से भरना चाहते हैं, तो आप बाल्सम का पौधा लगा सकते हैं, जिसे गुलमेहंदी के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे में एक साथ कई फूल खिलते हैं, जिसके कारण लोग इसे काफी पसंद करते हैं. आप इस पौधे को नर्सरी से खरीदकर लगा सकते हैं. वहीं अगर आप इसे बीज से उगाना चाहते हैं तो अप्रैल-मई में इसके बीज लगा सकते हैं, जिसके बाद अगस्त तक इसमें अधिक मात्रा में फूल आने लगेंगे. पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी, गाय का गोबर और नीम की खली मिलाकर एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करें. फिर छह इंच के गमले में तीन से चार पौधे एक साथ आप आसानी से लगा सकते हैं. इस फूल के पौधों को धूप की जरूरत होती है इसलिए इसे नियमित रूप से धूप वाले स्थान पर रखें. पौधों में पानी तभी दें जब मिट्टी सूखी जाए. अधिक पानी देने की वजह से भी यह पौधा सूख सकता है.

  • 3/6

अगर आपने बारिश के मौसम में बोगनविलिया का फूल नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. इसके चमकीले रंग न सिर्फ आंखों को सुकून देते हैं, बल्कि इसे देखकर आपका मन भी शांत हो जाता है. खासकर सड़कों के किनारे इस फूल की बहुतायत होती है. इसे देखकर पता ही नहीं चलता कि सफर कब खत्म हो गया. ऐसे में आप इसे आसानी से अपने घर के गार्डन में भी लगा सकते हैं. बोगनविलिया के पौधों का कलम यानी पौधों का कटिंग आसानी से लगाया जा सकता है. बोगनविलिया लगाते समय ध्यान रहे कि तापमान  35 डिग्री हो. तभी बोगनविलिया लगाना अच्छा होता है. इसके अलावा, किसी भी कटिंग को रोपने का सबसे अच्छा समय मॉनसून होता है. इसे लगाने के लिए किसी 12 से 15 इंच के मिट्टी के गमले में मिट्टी भर लीजिए. फिर उस गमले में आप तीन-चार कटिंग एक-दूसरे से समान दूरी पर आसानी से लगा सकते हैं. अब नमी को बनाए रखने के लिए गमले में ऊपर से पानी डालें और इसे ऐसी जगह रखें, जहां इस पर सीधी धूप न पड़े. लगभग दो हफ्तों में आपको पौधों में विकास दिखने लगेगा. अब आप गमले को धूप में रख सकते हैं. 

  • 4/6

गुड़हल का फूल देखने में बहुत ही सुंदर लगता है. यह कई रंगों में आता है और आप इसे आसानी से अपने घर के बगीचे या गमले में उगा सकते हैं. इससे आपके गार्डन की खूबसूरती बढ़ जाएगी. साथ ही इस फूल का इस्तेमाल आप पूजा-पाठ में भी कर सकते हैं. तो इस बार इसे जरूर लगाएं ये पौधे. इसे लगाने के लिए सबसे पहले आप गुड़हल की 10 इंच की एक डाली की कटिंग कर लें. ज्यादा मोटी डाली को ना काटें. कटी हुई डाली से पत्ते निकाल लें. आप चाहें, तो इसे सीधा ही गमले में लगा सकते हैं. 15 से 20  इंच के गमले या ग्रो बेग में बीचों-बीच डाली को लगाएं. एक गमले में एक ही पौधा लगाएं. गमले में सीधा लगाने पर भी डाली से जड़ निकलने में तकरीबन 20 दिन लग जाते हैं. तब तक इसे तेज़ धुप से बचाकर रखें और हर दिन थोड़ा-थोड़ा पानी देते रहें. 16 से 32 डिग्री का तापमान इसके लिए सबसे अच्छा होता है.    

  • 5/6

बरसात का मौसम किसी भी चढ़ाई वाले पौधे यानी बेल वाले पौधे को लगाने के लिए बहुत अच्छा समय होता है. इस मौसम में बेलें तेजी से विकसित होती हैं. आप अपनी पसंद की कोई भी लता लाकर लगा सकते हैं. यदि मॉर्निग ग्लोरी / ऑरेंज ट्रंपेट वाइन का पौधा लगाते हैं तो यह आपके पूरे घर को फूलों से भर देगा. इस पौधे को आप अपने घर के गमले/बगीचे में आसानी से लगा सकते हैं. इसे कटिंग के जरिए आराम से लगाया जा सकता है और यह बिना ज्यादा फ़र्टिलाइज़र के भी आराम से बढ़ता है. इसमें गुच्छे में ढेरों फूल आते हैं. आप इसका पौधा नर्सरी से भी ला कर लगा सकते हैं. गमले कि जगह अगर आप इसे जमीन में लगाते हैं तो वह ज्यादा अच्छा लगेगा.

  • 6/6

यह एक बेहद खूबसूरत फूल वाला पौधा है, जो अक्सर बगीचों में देखा जा सकता है. इसके फूलों का रंग पौधे की किस्म के अनुसार अलग-अलग होता है। इसके फूल अधिकतर सफेद, लाल, बैंगनी, नारंगी, पीला आदि रंगों के होते हैं. कुछ प्रकार के जिन्निया पौधों पर बहुरंगी फूल भी आते हैं. 3 फीट लंबे इस पौधे को सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. इस कारण इस पौधे को सीधी धूप में रखना जरूरी है. आप ज़िन्निया के पौधों को आसानी से अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में उगा सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होगी. आप अधिक ठंडे मौसम में इसे घर के अन्दर सीडलिंग ट्रे में बीजों को अंकुरित कर सकते हैं और पौधे विकसित होने के बाद उन्हें गमले में लगा सकते हैं. इस पौधे को अधिक तापमान कि जरूरत नहीं होती है.