खान-पान का ठीक से ध्यान न रखने से शरीर समय से पहले बूढ़ा होने लगता है, न तो ऊर्जा महसूस होती है और न ही त्वचा पर कसाव आता है. लेकिन, सिर्फ खूबसूरत दिखने के लिए ही नहीं बल्कि स्वस्थ रहने के लिए भी खान-पान में बदलाव किया जा सकता है. यहां आपके लिए कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें खाने से आपके शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे शरीर को जवान बने रहने में भी मदद मिलती है.
अनार एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. जिस वजह से अनार को हेल्दी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. अनार में पोटैशियम, विटामिन के और फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है. यह फल कोलेजन के विकास को बढ़ावा देने में भी काफी मददगार है. इसके साथ ही यह धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है. जिससे आपकी त्वचा पर सूरज की किरणों का बुरा असर कम हो जाता है और त्वचा में भी काफी निखार आता है.
लाल टमाटर कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों से बचाते हैं. टमाटर में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. टमाटर को हेल्दी फैट के साथ खाने से शरीर स्वस्थ रहता है.
पालक आयरन से भरपूर होता है. पालक उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है. यह दिल के लिए भी काफी अच्छा होता है. वहीं फोलिक एसिड से भरपूर होने के कारण पालक डीएनए की सुरक्षा और सलामती में काफी मददगार होता है.
सेब में पेक्टिन नामक फाइबर अधिक मात्रा में होता है जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर दिन में एक सेब भी खाया जाए तो बीमारियां शरीर को छू भी नहीं पाती हैं. तभी तो हर रोज एक सेब खाने की सलाह हमें बचपन से दी जाती है. सेब रोगमुक्त शरीर का निर्माण करता है और लंबे समय तक आपको जवान बनाए रख सकता है. इसलिए सेब को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. इसे खाने का सबसे अच्छा समय मध्य-सुबह का भोजन है यानी सुबह 11 बजे के आसपास.
ग्रीन टी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. हालांकि इसका स्वाद कई लोगों को पसंद नहीं आता है. लेकिन यह कई गुणों का भंडार है. इसके सेवन से कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. यह आपको अंदर से चुस्त और तंदरुस्त बनाता है. यह वजन कम करने और दिल के रोगों को कम करने में सहायक है. ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है. जो पाचन के लिए भी मददगार है.