मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम शहर की कृषि उपज मंडी में डीएपी यूरिया के लिए किसानों की जबरदस्त भीड़ देखी गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा. टोकन वितरण के दौरान किसानों के बीच धक्का-मुक्की के हालात बन गए. पुलिस को भीड़भाड़ को संभालने के लिए किसानों पर हौज पाइप चलाने पड़े. पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.